भाजपा विधायक ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि, बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात लेखा बाबू अनुपम पांडे ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लगभग 688 नियुक्तियां कर लीं और इन नियुक्तियों के बदले में जो शिक्षक नियुक्त किए गए उनसे मोटी रकम भी वसूली गईं।
गोंडा। गोंडा से लेकर लखनऊ तक कई आलीशान मकान, लग्गजरी गाड़ियां और महंगे शौक रखने वाले शिक्षा विभाग के बाबू अनुपम पांडे की करतूत उजागर होने लगी है। अनुपम पांडे पर 688 शिक्षकों को फर्जी तरीके से नियुक्ति कराने का आरोप है। आरोप है कि, इसने अपनी पत्नी, बेटी और साली को भी इसने फर्जी तरीके से नियुक्ति दिलाई है, जो कभी कभार ही स्कूल में जाते हैं। इन्हीं फर्जी नियुक्तियों को कराकर शिक्षा विभाग का ये बाबू करोड़ों का साम्राज्य बना लिया। अब भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है।
भाजपा के तरबगंज विधानसभा से विधायक प्रेम नारायण पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दो पन्नों का एक शिकायती पत्र भी भेजा है। इस शिकायती पत्र में अनुपम पांडे पर बेहद ही सनसनीखेज आरोप लगे हैं। इन आरोपों के बाद अनुपम पांडे पर शिकंजा कसना तय माना जा रहा है। भाजपा विधायक ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि, बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात लेखा बाबू अनुपम पांडे ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लगभग 688 नियुक्तियां कर लीं और इन नियुक्तियों के बदले में जो शिक्षक नियुक्त किए गए उनसे मोटी रकम भी वसूली गईं।
साथ ही इन्हीं रुपयों से करोड़पति लेखा बाबू अनुपम पांडे ने बेशुमार संपत्तियां भी बनाईं। इसमें गोंडा से लेकर लखनऊ तक एक दो नहीं बल्कि आधे दर्जनन से ज्यादा आलीशान मकान बनवाये और खरीदे। इसके साथ ही कई लग्गजरी गाड़ियों को भी खरीदा है। लग्गजरी गाड़ियों में स्कोडा से लेकर थार तक शामिल है।
पत्नी-बेटी और साली को भी दिलाई फर्जी तरीके से नौकरी
शिक्षा विभाग के बाबू अनुपम पांडे पर पत्नी—बेटी और साली को भी फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का आरोप है। फिलहाल पूरे मामले की शिकायत जब विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से की गई है। अब देखना ये होगा कि, अनुपम पांडे पर शिकंजा कसता है या फिर वो अपनी ऊंची रसूख से बच निकलता है।
लखनऊ के अलीगंज में है आलीशान कोठी
शिक्षा विभाग के बाबू अनुपम पांडे ने अपनी काली कमाई से लखनऊ से लेकर गोंडा तक कई आलीशान मकान बनाए हैं। लखनऊ के पॉश इलाके अलीगंज में भी इसकी आलीशान कोठी है, जिसके बाहर पत्नी और बच्चों के नाम का नेम प्लेट लगा है। इसके साथ ही उसके एक और घर का यहां पर निर्माण चल रहा है।