1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Acid attack in Lucknow : गोमतीनगर विराम खंड में दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर किया एसिड अटैक , दोनों झुलसे अस्पताल में भर्ती

Acid attack in Lucknow : गोमतीनगर विराम खंड में दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर किया एसिड अटैक , दोनों झुलसे अस्पताल में भर्ती

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते शनिवार रात नौ बजे एसिड अटैक की वारदात से सनसनी फैल गई। घर में घुसकर दबंगों ने मां-बेटे पर एसिड डाल दिया। गंभीर अवस्था में किशोर और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते शनिवार रात नौ बजे एसिड अटैक (Acid attack) की वारदात से सनसनी फैल गई। घर में घुसकर दबंगों ने मां-बेटे पर एसिड डाल (Acid attack)  दिया। गंभीर अवस्था में किशोर और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- Lucknow Weather Today : लखनऊ, मथुरा समेत यूपी के इन 14 शहरों में बारिश का अलर्ट

लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर के विराम खंड (Gomtinagar,Viram Khand)में शनिवार रात नौ बजे मां-बेटे पर एसिड अटैक (Acid attack)  में मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। वहीं दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के जरिए हमलावरों की तलाश की जा रही है।

विराम खंड-3 (Viram Khand-3) में विकास वर्मा, विक्की और उनकी मां अनीता वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात साढ़े नौ बजे अज्ञात दो युवकों ने दरवाजे पर दस्तक दी। मां ने दरवाजा खोला तो पीछे से विकास भी आ गया। अचानक दोनों लड़के एसिड फेंककर भाग गए। आकाश उर्फ विक्की वर्मा ने बताया कि रात करीब 9 बजे की बात है।

घर में मेरी मां, मेरा छोटा भाई विकास वर्मा मौजूद था। अज्ञात लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया। मां ने दरवाजा खोला। मां के दरवाजा खोलने के बाद अज्ञात युवकों ने कहा कि विक्की और विकास को बुला दो। बुलाए जाने की आवाज सुनकर छोटा भाई विकास जैसे ही घर से निकला उसने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया।

चेहरा व सीना झुलसा

पढ़ें :- UP News : योगी सरकार ने यूपी विधानसभा के नए भवन तैयार होने की तय की डेट लाइन , जानें लखनऊ में कहां पर बनेगा

आकाश के मुताबिक तेजाब से मेरे भाई का चेहरे और सीना झुलस गया है। भाई को बचाने के लिए मां ने कोशिश की तो उन पर भी तेजाब डाल दिया। भाई और मां ने बचाने के लिए शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गए। पड़ोसियों की मदद से दोनों को लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध

प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर दिनेश चंद्र मिश्रा (In-charge Inspector Gomti Nagar Dinesh Chandra Mishra) के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज (CCTV Footage) खंगाले जा रहे हैं। मोहल्ले के एक घर में लगे सीसीटीवी (CCTV )में दिख रहा कि वारदात से कुछ देर पहले दो लड़के एक-एक बोतल लिए जा रहे हैं। इनका चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा है। क्योंकि दोनों चेहरा नीचे किए हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...