HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. नहीं रहे अभिनेता राजीव कपूर, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

नहीं रहे अभिनेता राजीव कपूर, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से आज दोपहर निधन हो गया. दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की. वहीं, उनके निधन से पूरा कपूर खानदान और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. बता दें, राजीव कपूर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...

राम तेरी गंगा मैली जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुके राजीव कपूर को चेंबूर में उनके घर के पास ही स्थित Inlaks Hospital में भर्ती किया गया था. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मालूम हो, हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता, प्रोड्यूसर और निर्देशक काम कर चुके राजीव ने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म एक जान हैं हम से सिल्वर स्क्रीन पर बतौर अभिनेता डेब्यू किया था. राजीव ने साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म राम तेरी गंगा मैली में मुख्य भूमिका निभाई थी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...