HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस ने लगाया 14 लोगों पर Sexual Harassment का आरोप, कई एक्टर-डायरेक्‍टर शामिल

एक्ट्रेस ने लगाया 14 लोगों पर Sexual Harassment का आरोप, कई एक्टर-डायरेक्‍टर शामिल

मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस रेवती संपत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 14 लोगों की लिस्ट जारी की है। जिसके बाद हर तरफ तहलका मच गया है। दरअसल, रेवती संपत ने लिस्ट जारी करते हुए खुलासा किया है कि इन लोगों ने उनका यौन शोषण किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस रेवती संपत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 14 लोगों की लिस्ट जारी की है। जिसके बाद हर तरफ तहलका मच गया है। दरअसल, रेवती संपत ने लिस्ट जारी करते हुए खुलासा किया है कि इन लोगों ने उनका यौन शोषण किया है।

पढ़ें :- Rubina Dilaik's twin daughters' first birthday: जुड़वा बेटियों के फर्स्ट बर्थडे पर शेयर की बेहद क्यूट तस्वीरें

आपको बता दें, इस लिस्ट में ऐक्टर सिद्दीकी, डायरेक्टर राजेश टचरिवर, एक डॉक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर सहित कई लोग शामिल हैं। DYFI लीडर नंदू अशोकन का भी इस लिस्ट में नाम शामिल हैं।

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,’मैं यहां प्रोफेशनल/व्यक्तिगत/ साइबर स्पेस के जरिए दुर्व्यवहार करने वाले अपराधियों के नामों का खुलासा कर रही हूं। जिन्होंने अब तक मेरा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से शोषण किया है।’

इन 14 लोगों के ख‍िलाफ ऐक्‍ट्रेस ने लगाए हैं आरोप

  • राजेश टचरिवर (निर्देशक)
  • सिद्दीकी (ऐक्टर)
  • आशिक माही (फॉटोग्राफर)
  • शिजू ए. आर (ऐक्टर)
  • अभिल देव (केरल फैशन लीग, संस्थापक)
  • अजय प्रभाकर (डॉक्टर)
  • एम. यसएसएस।
  • सौरभ कृष्णन (साइबर बुली)
  • नंदू अशोकन ( डीवाईएफआई यूनिट कमेटी सदस्य, नेदुमकाड)
  • मैक्सवेल जोस (शॉर्ट फिल्म के निर्देशक)
  • शानूब करुवथ और चाकोस केक (विज्ञापन निदेशक)
  • राकेंट पाई (कास्टिंग डायरेक्टर) सरुन लियो (ईएसएएफ बैंक एजेंट, वलियाथुरा)
  • सब इंस्पेक्टर बीनू (पुनथुरा पुलिस स्टेशन, त्रिवेंद्रम

‘पटनागढ़’ फिल्म की ऐक्ट्रेस रेवती संपत ने पॉप्युलर ऐक्टर सिद्दीकी पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है। ऐक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात का खुलासा भी किया है कि ऐक्टर पर पहले भी यौन शोषण का आरोप लग चुका है, लेकिन अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। रेवती संपत का पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने लिस्ट में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पढ़ें :- लीगल एग्रीमेंट तोड़ने के आरोप के बाद Badshah ने रिलीज किया नया सॉन्ग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...