HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Adani Group News: अडानी ग्रुप ने बढ़ायो एनर्जी बिजनेस की तरफ बढ़ाया कदम, खर्च करेंगे 70 अरब डॉलर

Adani Group News: अडानी ग्रुप ने बढ़ायो एनर्जी बिजनेस की तरफ बढ़ाया कदम, खर्च करेंगे 70 अरब डॉलर

अडानी ग्रुप अब एक नए एनर्जी कारोबार में कदम बढ़ाने जा रहा है। इस कारोबार में अडानी ग्रुप (Adani Group) की तरफ से 70 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। मंगलवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (gautam adani) की तरफ से ग्रुप के शेयरधारकों की बैठक को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Adani Group News: अडानी ग्रुप अब एक नए एनर्जी कारोबार में कदम बढ़ाने जा रहा है। इस कारोबार में अडानी ग्रुप (Adani Group) की तरफ से 70 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। मंगलवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (gautam adani) की तरफ से ग्रुप के शेयरधारकों की बैठक को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी गई।

पढ़ें :- Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति

उन्होंने कहा कि इसकी मदद से भारत कच्चे तेल के आयातक की जगह हरित हाइड्रोजन का निर्यातक बन जाएगा। साल 2015 के बाद से भारत की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में लगभग 300ः की बढ़ोतरी हुई है। यहां तक कि रिन्यूएबल एनर्जी में पिछले साल 20-21 की तुलना में कैपिटल इन्वेस्टमेंट के तहत आश्चर्यजनक 125ः की तेजी देखी गई है।

साथ ही कहा कि अडानी ग्रुप भारत में निवेश करने से कभी पीछे नहीं हटा है क्योंकि समूह की वृद्धि देश की आर्थिक प्रगति से जुड़ी है। अडानी के मुताबिक, समूह की सोच है कि उसकी सफलता भारत की वृ्द्धि के साथ जुड़ी हुई है। वे कहते हैं, हम मानते हैं कि हमारे पैमाने, विविध व्यवसाय और परफॉरमेंस के ट्रैक रिकॉर्ड ने हमें बाजार की विभिन्न स्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखने के लिए मजबूत स्थिति दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...