HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Adani Row : राहुल गांधी,बोले-SEBI, मोदी सरकार से कहती है कि उन्हें अडानी मामले में दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं तो फिर फाइनेंशियल टाइम्स को दस्तावेज कैसे मिले?

Adani Row : राहुल गांधी,बोले-SEBI, मोदी सरकार से कहती है कि उन्हें अडानी मामले में दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं तो फिर फाइनेंशियल टाइम्स को दस्तावेज कैसे मिले?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर अदाणी समूह (Adani Group) पर बड़ा हमला किया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने 'अदाणी और कोयले की रहस्यमयी कीमतों में वृद्धि' पर एक मीडिया रिपोर्ट दिखाई। राहुल ने कहा कि अदाणी जी जो चाहते हैं उन्हें मिल जाता है। सब जानते हैं कि अदाणी समूह (Adani Group) ने भ्रष्टाचार किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर अदाणी समूह (Adani Group) पर बड़ा हमला किया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने ‘अदाणी और कोयले की रहस्यमयी कीमतों में वृद्धि’ पर एक मीडिया रिपोर्ट दिखाई। राहुल ने कहा कि अदाणी जी जो चाहते हैं उन्हें मिल जाता है। सब जानते हैं कि अदाणी समूह (Adani Group) ने भ्रष्टाचार किया है।

पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या

अदाणी ने 32000 हजार करोड़ का घोटाला,कोयले के आयात में गड़बड़ी की और 12000 करोड़ रुपये का गबन किया

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने अदाणी समूह (Adani Group) पर बड़ा आरोप लगाया। अदाणी ने 32000 हजार करोड़ का घोटाला किया। अदाणी समूह (Adani Group) को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। महंगी बिजली के पीछे अदाणी समूह का हाथ है। सवाल उठने पर भी जांच नहीं की जा रही है। ऐसी क्या बात है कि जांच नहीं हो रही है? राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि अदाणी समूह (Adani Group)  ने कोयले के आयात में गड़बड़ी की और 12000 करोड़ रुपये का गबन किया है।

मोदी जी हिंदुस्तान में अडानी जी को ‘ब्लैंक चेक’ दिया है

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   ने कहा कि सेबी (SEBI) , मोदी सरकार (Modi government) से कहती है कि उन्हें अडानी मामले में दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं तो फिर फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) को दस्तावेज कैसे मिल रहे हैं? ये मामला पूरा साफ है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   ने कहा कि मोदी जी हिंदुस्तान में अडानी जी को ‘ब्लैंक चेक’ दिया गया है। देश में अडानी कुछ भी कर सकते हैं, चाहे- इलेक्ट्रिसिटी हो, पोर्ट हो, पॉवर हो। अडानी पर कोई जांच नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एक सवाल पूछ रहा हूं कि PM मोदी, अडानी मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं?

अडानी जी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपए सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला है

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   ने कहा कि अडानी की रक्षा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कर रहे हैं। ये मामला हिंदुस्तान की जनता से चोरी किए गए 32 हजार करोड़ रुपए का है। कोई भी 32 हजार करोड़ रुपए चोरी करेगा, उसकी जांच होगी। हमारी सरकार बनने पर हम इसकी जांच कराएंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   ने कहा कि अडानी जी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है तो उसका दाम बढ़ जाता है। इस तरह से अडानी जी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपए सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला है। अडानी ने कोयले के दाम को बढ़ाया, जिससे बिजली महंगी हो गई।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

रोचक बात है कि यह स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती : राहुल गांधी

हिंदुस्तान के नागरिकों को यह समझना है कि आपका बिजली का बिल जो बढ़ रहा है, उससे 12 हजार करोड़ रुपए सीधे अडानी की जेब में गए हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   ने कहा कि रोचक बात है कि यह स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती।

शरद पवार प्रधानमंत्री नहीं हैं?  इसलिए मैं शरद पवार से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी से सवाल कर रहा हूं

प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि वे शरद पवार से यह सवाल क्यों नहीं पूछते हैं, क्योंकि आईएनडीआईए गठबंधन के विरोध के बाद भी उन्होंने अदाणी से मुलाकात की थी। इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अब तक शरद पवार से कोई सवाल नहीं किया है क्योंकि शरद पवार प्रधानमंत्री नहीं हैं? राहुल राहुल गांधी ने आगे कहा कि शरद पवार अदाणी को नहीं बचा रहे हैं। उन्हें पीएम मोदी बचा रहे हैं। इसलिए मैं शरद पवार से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी से सवाल कर रहा हूं। अगर शरद पवार प्रधानमंत्री बन जाएंगे और अदाणी को बचाने की कोशिश करेंगे तो मैं उनसे भी ये सवाल करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...