1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Adani Row : राहुल गांधी बोले- अडानी मुद्दे पर चर्चा से डरी हुई है सरकार, इनके पीछे कौन सी शक्ति यह भी देश को पता चले

Adani Row : राहुल गांधी बोले- अडानी मुद्दे पर चर्चा से डरी हुई है सरकार, इनके पीछे कौन सी शक्ति यह भी देश को पता चले

गौतम अडानी ग्रुप (Gautam Adani Group) के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को देशभर में प्रदर्शन किया है। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी अडानी के बहाने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को घेरा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अडानी जी के पीछे कौन सी शक्ति है, चह भी देश को पता चले। हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) ने अडानी घोटाले को बेनकाब कर मोदी सरकार (Modi Government) के 'मित्र' प्रेम का पर्दाफाश कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। गौतम अडानी ग्रुप (Gautam Adani Group) के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को देशभर में प्रदर्शन किया है। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी अडानी के बहाने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को घेरा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अडानी जी के पीछे कौन सी शक्ति है, चह भी देश को पता चले। हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) ने अडानी घोटाले को बेनकाब कर मोदी सरकार (Modi Government) के ‘मित्र’ प्रेम का पर्दाफाश कर दिया है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो और सब साफ हो। लाखों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो कब्ज़ा किया गया है। उसकी जांच हो और अडानी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वह भी देश को पता चले?

अडानी पर चर्चा से डरी हुई है सरकार

उन्होंने कहा कि मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि ‘हम दो, हमारे दो’। सरकार डरी हुई है कि संसद में अडानी जी पर चर्चा न हो जाए। सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए। आप लोग कारण जानते ही हैं कि इस पर चर्चा क्यों न हो। मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं।’ राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि PM मोदी पूरी कोशिश करेंगे कि संसद में अडानी जी पर चर्चा न हो। उसका कारण आप जानते हैं। उन्होंने कहा कि मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं। मैं चाहता हूं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।

तानाशाही पर उतर आई है मोदी सरकार

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है। अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों के बाद PM मोदी अपने ‘परम मित्र’ को बचा रहे हैं। न संसद चलने दे रहे हैं, न जांच कमेटी बना रहे हैं। जब कांग्रेस जनता की आवाज उठा रही है तो बर्बर रवैया अपना रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि जनता के लिए हम लड़ते रहेंगे।

पढ़ें :- वायनाड लोकसभा सीट से रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करेंगे राहुल गांधी : पवन खेड़ा

24 जनवरी को आई थी हिंडनबर्ग रिपोर्ट

पढ़ें :- केरल : वायनाड लोकसभा सीट पर शाम 4 बजे तक 57.74 फीसदी मतदान, राहुल गांधी इसी सीट से हैं उम्मीदवार

हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट 24 जनवरी को सामने आई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अडानी समूह (Adani Group)  के पास कमजोर कारोबारी बुनियादी सिद्धांत है। वह स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी में शामिल था। रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अडानी समूह (Adani Group) के शेयर में काफी गिरावट आई है।

अडानी के शेयर में आई गिरावट और जांच को लेकर विपक्ष मोदी सरकार (Modi Government)  पर हमलावर है। इस समय संसद का बजट सत्र चल रहा है, लेकिन विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण राष्ट्रपति के अभिभाषण और 2023-24 पर चर्चा नहीं पाई है। बता दें कि संसद का बजट सत्र 10 फरवरी तक चलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...