HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. fake डेथ न्यूज़ पर भड़के Adhyayan suman, VIDEO शेयर कर कहा-बहुत शर्मनाक है

fake डेथ न्यूज़ पर भड़के Adhyayan suman, VIDEO शेयर कर कहा-बहुत शर्मनाक है

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: साल 2020में कई कलाकारों के मरने की खबर सामने आई जिसके सदमे से अभी तक फैंस उभर नहीं पाये हैं। लेकिन अगर फेक खबर की बात करने तो बीते दिन एक चैनल द्वारा अध्ययन सुमन की सुसाइड की फेक न्यूज़ वायरल कर दी थी। जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गई थी। वहीं अब अध्ययन ने खुद इस खबर को लेकर इंटरव्यू दिया है।

पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'

आपको बता दे जिसमें उन्होंने बताया कि जब ऐसी खबर किसी के घरवालों को मिलती है तो उनपर क्या गुजरती है। सुमन ने कहा कि बिना किसी सबूत के ऐसी खबर चला देना बहुत शर्मनाक है। मेरी मां इस न्यूज तो देखते ही शॉक में चली गई। रिपोर्ट्स को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मां भी इस खबर को सुनकर शॉक में हैं। मैं मीटिंग में था और उनके बार-बार कॉल करने के बावजूद फोन उठा नहीं रहा था।

अध्ययन ने किया रिएक्ट


अध्ययन ने अफने इंटरव्यू में मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, भाई अगर मैंने सुसाइड कर लिया होता तो क्या मेरा भूत खड़ा आपसे बात कर रहा है? ये बहुत ही शर्मनाक बात है। जब ये न्यूज टीवी पर चली तो मैं एक मीटिंग में था। उसी वक्त मेरे फोन पर लोगों के कॉल्स आने शुरू हो गए, सब बहुत डर गए थे। क्योंकि मैं फोन नहीं उठा पा रहा था। इस बात से मेरी मां भी शॉक में आ गई थीं.वो खबर पर यकीन नहीं कर पा रही थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...