1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Afganistan: तालिबान राज अफगानिस्तान में आने पर जानें वहां के क्रिकेटर राशिद खान क्या सोच रहे हैं

Afganistan: तालिबान राज अफगानिस्तान में आने पर जानें वहां के क्रिकेटर राशिद खान क्या सोच रहे हैं

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है। वहीं, वहां के लेग स्पिनर राशिद खान वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम में है, जहां वह द हंड्रेड के उद्घाटन संस्करण में भाग ले रहा है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Afganistan: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है। वहीं, वहां के लेग स्पिनर(LEG SPINAR) राशिद खान वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम में है, जहां वह द हंड्रेड के उद्घाटन संस्करण में भाग ले रहा है। राशिद खान द हंड्रेड टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऑलराउंडर मुहम्मद नबी(NABI) भी इस लीग का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन(PITARSAN) ने बताया कि राशिद क्या सोच रहे हैं, “घर में बहुत सारी चीजें हो रही हैं। हमने यहां सीमा(BORDER) पर इस बारे में बात करते हुए एक लंबी बातचीत की और वह चिंतित है। वह अपने परिवार(FAIMALY) को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं और उसके लिए बहुत सी चीजें हो रही हैं। उसके लिए इस तरह का प्रदर्शन करना, उस दबाव में जो वह वर्तमान में है। उसके लिए उन चीजों को भूलना आसान नहीं है।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...