Afghanistan: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहां पर हर दिन बड़ी घटनाएं हो रहीं हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोग देश छोड़कर जाना चाहते हैं। इसको लेकर काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर लोगों की भीड़ जमा है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद भी वहां पर लोग जुटे हुए हैं।
Afghanistan: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहां पर हर दिन बड़ी घटनाएं हो रहीं हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोग देश छोड़कर जाना चाहते हैं। इसको लेकर काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर लोगों की भीड़ जमा है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद भी वहां पर लोग जुटे हुए हैं।
इस बीच अमेरिका (America) ने खतरे को देखते हुए एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। अमेरिका (America) का कहना है कि सभी नागरिक जल्द से जल्द काबुल एयरपोर्ट इलाके को खाली कर दें। इसके साथ ही अमेरिका (America) ने पंजशीर इलाके को भी खाली करने के लिए कहा है, जहां आतंकियों का खतरा बना हुआ है।
बता दें कि, इससे पहले शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा था कि अगले 24 से 36 घंटे में काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर फिर से हमला हो सकता है। बाइडन ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं और एयरपोर्ट पर हमले का खतरा लगातार बना हुआ है।
गौरतबल है कि, दो दिनों पूर्व काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर सिलसिलेवार धमाका हुआ था। इस धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी। इसके बाद शनिवार शाम को काबुल एयरपोर्ट पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई थी।