Afghanistan Breaking: अफगानिस्तान (Afghanistan) के पर कब्जे के बाद से वहां पर तालिबान सरकार (Taliban government) का राज होने जा रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान (Pakistan) इसको लेकर बेहद ही खुश नजर आ रहा है। इसके साथ ही तालिबान (Taliban) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्ते उजागर होने लगे हैं।
Afghanistan Breaking: अफगानिस्तान (Afghanistan) के पर कब्जे के बाद से वहां पर तालिबान सरकार (Taliban government) का राज होने जा रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान (Pakistan) इसको लेकर बेहद ही खुश नजर आ रहा है। इसके साथ ही तालिबान (Taliban) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्ते उजागर होने लगे हैं।
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान सरकार के गठन से पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख फैज हमीद ही काबुल पहुंचे हैं। तालिबान सरकार (Taliban government) बनने से पहले आईएसआई चीफ (ISI Chief) के वहां पर पहुंचने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं।
इकसे साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) और तालिबान के बीच चल रहा गठजोड़ उजगार होने लगा है। खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका को अफगानिस्तान से निकालने के पीछे पाकिस्तान (Pakistan) का ही हाथ माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आईएसआई चीफ के साथ कई और सैन्य अधिकारी भी अफगानिस्तार पहुंचे हैं।
फिलहाल उन्हें काबुल के सेरेना होटल में रोका गया है, जहां इस दल ने पाकिस्तानी ((Pakistan) ) राजदूत से मिलने की बात कही है। हालांकि, सोशल मीडिया पर पहले ही कुछ फोटो सामने आए हैं, जिनमें आईएसआई चीफ को तालिबान प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के साथ दिखाया जा चुका है। बता दें कि, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही पाकिस्तान इसके समर्थन में जुटा हुआ है।