HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan: काबुल हमले के बाद छलका अमेरिकी सैनिक का दर्द, सुनिए VIDEO में क्या कहा?

Afghanistan: काबुल हमले के बाद छलका अमेरिकी सैनिक का दर्द, सुनिए VIDEO में क्या कहा?

Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport)  पर हुए धमाके में अमेरिका (America) को बड़ा झटका लगा है। इस हमले में अमेरिका (America) के 13 जवान की जान चली गयी। वहीं, इस हमले के बाद अमेरिका (America) ने साजिशकर्ता को मारने का दावा किया है। वहीं, इस बीच एक अमेरिकी सै​निक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport)  पर हुए धमाके में अमेरिका (America) को बड़ा झटका लगा है। इस हमले में अमेरिका (America) के 13 जवान की जान चली गयी। वहीं, इस हमले के बाद अमेरिका (America) ने साजिशकर्ता को मारने का दावा किया है। वहीं, इस बीच एक अमेरिकी सै​निक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

इसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका (America) की गड़बड़ी के कारण ही ये हादसा हुआ है। बता दें कि, अमेरिकी सेना (us Army) के लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअलर्ट शेलर (stualert sheller) ने काबुल (Kabul) हमले के तुरंत बाद एक वीडियो रिकॉर्ड किया।

इसमें उसने अफगानिस्तान में अमेरिका (America) की विफलता के लिए सीनियर अधिकारियों और नेताओं से सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी लेने की मांग की। स्टुअलर्ट शेलर (stualert sheller) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए शेलर ने कहा कि अफगानिस्तान में गड़बड़ी को लेकर अमेरिकी नेत्तृव इसकी जिम्मेदारी ले।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमले में मारे गए सैनिकों में से एक से उनके व्यक्तिगत संबंध थे। काबुल धमाके को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 17 साल से लड़ रहा हूं। मैं अपने वरिष्ठ नेताओं से जवाबदेही की मांग करता हूं, यह जानते हुए भी कि मुझे इसका मोल चुकाना होगा।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

वह इस वीडियो में कहते हैं, ‘लोग परेशान हैं क्योंकि उनके वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें निराश किया है और उनमें से कोई भी हाथ नहीं उठा रहा है और न ही जवाबदेही स्वीकार कर रहा है या कह रहा है कि हमने इसे गड़बड़ कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद शेलर को कार्यमुक्त कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...