गुरमीत चौधरी (gurmeet chaudhri) और देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) के घर हाल ही में पहले बच्चे की किलकारी गूंजी। देबीना बनर्जी (Debina Banerjee) ने 3 अप्रैल को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया हालांकि इस बात का खुलासा कपल ने 4 अप्रैल को किया।
First photo of Debina-Gurmeet’s daughter: गुरमीत चौधरी (gurmeet chaudhri) और देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) के घर हाल ही में पहले बच्चे की किलकारी गूंजी। देबीना बनर्जी (Debina Banerjee) ने 3 अप्रैल को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया हालांकि इस बात का खुलासा कपल ने 4 अप्रैल को किया।
आपको बता दें, शादी के 11 साल बाद घर में नन्हीं परी की किलकारी गूंजने के बाद से ही पूरा चौधरी परिवार सातवें आसमान पर है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अपनी फूल-सी बेटी को दुनिया की नजरों से छिपाया और सीधे घर ले आए।
उन्होंने परिवार के साथ इसके लिए एक पूजा की। कपल के घर में नन्हीं परी की किलकारी गूंजने की खबर के बाद से ही फैंस उनकी बेटी का चेहरा और नाम जाने के लिए भी बेताब है। कुछ दिन पहले ही देबिना (Debina Banerjee) ने अपने फैंस से परी के लिए ‘L’ लेटर से नाम का सजेशन मांगा था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- दिल का दौरा पड़ने से फेमस स्टार्स का हुआ निधन, इंडस्ट्री को एक दिन में दूसरा बड़ा झटका
वहीं अब 14 दिन बाद उन्होंने उसका नामकरण किया। कपल ने 16 अप्रैल 2022 को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की सोलो तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने बेटी के नाम का खुलासा किया। देबीना और गुरमीत ने अपनी लाडली का नाम लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) रखा है। शेयर की तस्वीर में लियाना व्हाइट कलर की आउटफिट में दिख रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pathan HouseFull: इस शहर में 32 सालों में पहली बार थिएटरों के बाहर दिखा HouseFull बोर्ड
लियाना बेड पर सकून से लेटी दिख रही हैं। फोटो में पिंक कलर से लियाना (Lianna) लिखा हुआ है। उनके आस पास खिलौने रखे हैं। इस तस्वीर के साथ देबीना ने लिखा-हैलो दुनिया। हमने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है। इसके अलावा कपल ने अपनी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी भी बताई है जो @lianna_choudhary नाम से है।