Fauja Singh hit and run case: विश्व के सबसे उम्रदराज धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले में देहात पुलिस ने 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। 114 वर्षीय फौजा सिंह को सोमवार की शाम पंजाब के ब्यास पिंड गांव के पास जलंधर-पठानकोट एनएच के किनारे सड़क पार कार रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ वारदात में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी (पीबी 20 सी 7100) भी बरामद कर ली है।
Fauja Singh hit and run case: विश्व के सबसे उम्रदराज धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले में देहात पुलिस ने 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। 114 वर्षीय फौजा सिंह को सोमवार की शाम पंजाब के ब्यास पिंड गांव के पास जलंधर-पठानकोट एनएच के किनारे सड़क पार कार रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।
पुलिस ने आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ वारदात में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी (पीबी 20 सी 7100) भी बरामद कर ली है। एक निजी समाचार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि फौजा सिंह को कार से टक्कर मारने वाले आरोपी अमृतपाल को थाने लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी अमृतपाल ने पुलिस को बताया कि वह मुकेरिया से फोन बेचकर लौट रहा था। इस दौरान ब्यास पिंड के पास एक बुजुर्ग उसकी कार की चपेट में आ गए। वह नहीं जानता था कि वो बुजुर्ग फौजा सिंह हैं। जब देर रात मीडिया में खबरें आईं, तब उसे इस हादसे की गंभीरता का एहसास हुआ। हालांकि, इसे लेकर देहात पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि फौजा सिंह हिट एंड रन केस का आरोपी अमृतपाल जालंधर के करतारपुर के दासूपुर गांव का रहने वाला है। इस हादसे के बाद वह जालंधर नहीं लौटा, बल्कि गांव-गांव होते हुए सीधा करतारपुर पहुंच गया। घटना के बाद पुलिस टीम ने पहले संदिग्ध गाड़ियों की लिस्ट तैयार की। जांच में सामने आया है कि जिस कार से दुर्घटना हुई वह कपूरथला के अठौली गांव के वरिंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी। वहीं, जब पुलिस वरिंदर के पास पहुंची तो उसने बताया कि यह कार उसने एनआरआई अमृतपाल सिंह को बेची थी, जो हाल ही में कनाडा से लौटा था। फिर पुलिस ने अमृतपाल को उसके करतारपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।