नई दिल्ली: साल 2021 बॉलीवुड के कई सेलेब्स की जिंदगी में नई खुशियां लाया है। दरअसल इस साल की शुरुआत में कई सेलिब्रिटी पैरेंट्स बने हैं और कई एक्ट्रेसेस और सिंगर ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी की है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अनिता हंसनदानी ने बेटे को जन्म दिया तो उसके बाद करीना कपूर खान ने भी इसी महीने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया है।
आपको बता दें, इस फेहरिस्त में अब बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर भी शामिल हो गई हैं। बता दें कि हर्षदीप ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। घर में नन्हे मेहमान के आने की जानकारी हर्षदीप ने खुद इंस्टाग्राम अकाउट पर शेयर की है।
हर्षदीप कौर ने इंस्टाग्राम पर अपने पति मनकीत के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे बेबी बंप फ्लॉन्ट कर ही हैं और उनके पति मनकीत ने एक न्यू बॉर्न बेबी की ड्रेस हाथ में ली हुई है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
तस्वीर पर लिखा हुआ है, ‘ यह एक लड़का है और रोमांचक यात्रा की शुरुआत हो गई है।’ अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर करते हुए हर्षदीप ने लिखा है, ‘ स्वर्ग का एक छोटा सा हिस्सा धरती पर आ गया है और हम मम्मी-पापा बन गए हैं। हमारा जूनियर सिंह आ गया है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते हैं।’