1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चुनाव हारने के बाद कई नेता खुद को मान रहे मंत्री, इंटरनेट पर नहीं बदल रहे अपना प्रोफाइल

चुनाव हारने के बाद कई नेता खुद को मान रहे मंत्री, इंटरनेट पर नहीं बदल रहे अपना प्रोफाइल

उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार ने एक बार फिर से सत्ता में वापसी की है। इस बार चुनाव में पार्टी ने 22 मंत्रीयों को दोबारा मौका नही दिया। जबकि भाजपा के कई मंत्री चुनाव भी हार गए। लेकिन इसके बावजूद भी वह मंत्री बने हुए है। कुर्सी छीन जाने के बाद भी ये मंत्री इंटरनेट पर अपना प्रोफाइल नहीं बदल रहें है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार ने एक बार फिर से सत्ता में वापसी की है। इस बार चुनाव में  22 मंत्रीयों को दोबारा मौका नही दिया गया। जबकि भाजपा के कई मंत्री चुनाव भी हार गए। लेकिन इसके बावजूद भी वह मंत्री बने हुए है। कुर्सी छीन जाने के बाद भी ये मंत्री इंटरनेट पर अपना प्रोफाइल नहीं बदल रहें है।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

बता दें कि इस बार भाजपा सरकार ने 273 सीटों को जीत कर सत्ता में फिर से वापसी की है। वहीं 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न कराया गया। जहां पर 53 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण किए। ऐसे में भाजपा के कई नेता ऐसे है जो इस बार चुनाव हार गए और साथ ही कई लोगों को पार्टी में जगह नहीं मिली है। इसके बाद भी वह अभी भी सत्ता के रसूख में हैं। कुछ नेताओं ने ट्विटर प्रोफाइल भी नहीं बदला है। कुछ अभी भी खुद को मंत्री लिख रहे हैं।

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, जय प्रताप सिंह, अशोक कटारिया, मोहसिन रजा, नीलकंठ तिवारी, महेंद्र सिंह तथा स्वाति सिंह मंत्री नहीं बनाया गया है। लेकिन इस के बावजूद भी कई मंत्री ऐसे है । जो इंटरनेट पर अपना प्रोफाइल नहीं बदल रहें है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...