1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2025: भारत से हार पर पाक‍िस्तानी जनता ने अपनी ही टीम को ही धो डाला, कहा-”एकदम फ‍िजूल गेम ………

Asia Cup 2025: भारत से हार पर पाक‍िस्तानी जनता ने अपनी ही टीम को ही धो डाला, कहा-”एकदम फ‍िजूल गेम ………

भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तान के फैंस ने अपने ही टीम  को धो डाला। जी हाँ ये सच है टीम इंडिया के जीतने के बाद पाकिस्तान की जनता अपने प्लेएर्स पर नाराजगी जाहिर की है।बात दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर फैंस  ने  एक मीडिया चैनल से  बात करते हुए कहा एक फैन ने कहा-एकदम फ‍िजूल गेम खेला इन लोगों ने, ना कोई बैट‍िंग दिखी और ना कोई बॉल‍िंग. हमें लगा कि बराबर का मुकाबला होगा पर ऐसा एकदम नहीं हुआ। 

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तान के फैंस ने अपने ही टीम  को धो डाला। जी हाँ ये सच है टीम इंडिया के जीतने के बाद पाकिस्तान की जनता अपने प्लेएर्स पर नाराजगी जाहिर की है।बात दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर फैंस  ने  एक मीडिया चैनल से  बात करते हुए कहा एक फैन ने कहा-एकदम फ‍िजूल गेम खेला इन लोगों ने, ना कोई बैट‍िंग दिखी और ना कोई बॉल‍िंग. हमें लगा कि बराबर का मुकाबला होगा पर ऐसा एकदम नहीं हुआ।

पढ़ें :- Rising Stars Asia Cup 2025: राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जितेश शर्मा बनें कप्तान; वैभव सूर्यवंशी को भी मौका

इसके बात एक चैनल ने उनसे  सवाल  किया कि दोनों देशों के बीच सुपर फोर के तहत 21 स‍ितंबर को एक और भ‍िड़ंत हो सकती है, क्या दोबारा मैच देखने आएंगे? इस पर अन्य पाकिस्तानी फैन ने कहा-हम नहीं आएंगे. मैं इतना पैसा खर्च कर अबू धाबी से यहां आया, लेक‍िन गेम में कोई मजा नहीं है, कोई नेल बाइट‍िंग नहीं है, शुरू से ही मैच वनसाइड रहा. अगर मैच फंसता तो हम यह कहते कि चलो मजा आया. इंड‍िया ने अच्छा खेला और अच्छा खेला और अच्छा जीता।

भारत-पाक‍िस्तान एश‍िया कप मैच में क्या हुआ?

भारत ने रविवार को एशिया कप ग्रुप A के मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर आसानी से जीत हासिल की. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (3 विकेट, 18 रन) और अक्षर पटेल (2 विकेट, 18 रन) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को केवल 127 रन पर 9 विकेट पर रोक दिया।

 

पढ़ें :- India vs Australia T20 series: कल कैनबरा में खेले जाने वाले सीरीज के पहला मुकाबले को जानें फ्री में कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...