नई दिल्ली: बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावन की मां कैंसर से जूझ रहीं हैं। राखी अपनी मां के इलाज के लिए इन दिनो अस्पताल के चक्कर लगा रहीं हैं। आपको बता दें, राखी की मां मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है। राखी की मां के लिए बॉलीवुड और टेलीविजन की हस्तियां ने मदद की है। वहीं अब सोहैल खान भी अब राखी की मदद के लिए आगे आए है।
सोहैल ने इसके लिए एक वीडियो शेयर किया है जिसे राखी ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में सोहेल खान ने राखी की मां के जल्दी ठीक होने के लिए दुआ मांगी है। सोहैल ने कहा कि की राखी को अगर किसी भी मदद की जरूरत हो तो वो किसी भी वक्त उन्हें कॉल कर सकती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
वहीं राखी ने सोहैल की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा , वर्ल्ड के मेरे बेस्ट भाई, सोहेल भाई, सलमान भाई। सोहेल ने वीडियो में कहा कि, राखी, माय डियर, आपको और आपकी मां को किसी चीज की जरूरत हो तो आप मुझे सीधा कॉल कीजिए। मैं उनसे कभी मिला नहीं लेकिन जानता हूं कि वो बहुत स्ट्रॉन्ग है। मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। मैं बस यहीं कहूंगा कि आप उनका ध्यान रखें, बहुत जल्द सब ठीक हो जाएगा।