ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही डेविड कैमरन की सुनक सरकार में वापसी हो गयी है।
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही डेविड कैमरन की सुनक सरकार में वापसी हो गयी है। डेविड कैमरन को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी हे। कैमरन ब्रिटेन सरकार में विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बताया जा रहा है कि, पिछले सप्ताह फलस्तीन के समर्थन में एक बड़ी रैली निकाली गई थी। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला किया था। इसके बाद सुनक कैबिनेट के कई मंत्रियों और पार्टी के सदस्यों ने सुएला से जवाब मांगा था। इस पर उन्होंने इसे पुलिस की नाकामी बता दिया था। वहीं, विपक्षी पार्टी की तरफ से लगातार सुनक सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था। वहीं, अब
बता दें कि, सुएला ब्रेवरमैन पिछली बोरिस जॉनसन सरकार में अटॉर्नी जनरल थीं। वे हिंदू-तमिल परिवार से तालल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 3 अप्रैल 1980 में लंदन में हुआ। उनका लालन पालन वेंबले में हुआ। ऐसे में उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है।