HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. ADULT SITE: फोटो अपलोड होने के बाद इस अभिनेत्री के पापा ने किया था मेंटल और फिजिकल टार्चर, किया खुलासा

ADULT SITE: फोटो अपलोड होने के बाद इस अभिनेत्री के पापा ने किया था मेंटल और फिजिकल टार्चर, किया खुलासा

टीवी ऐक्टर उर्फी जावेद का हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी' से इविक्शन हुआ है। उर्फी ने बताया कि अडल्ट साइट पर उनकी तस्वीरें अपलोड होने के बाद उन पर क्या गुजरी थी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

DELHI: टीवी ऐक्टर उर्फी जावेद का हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी'(BIG BOSS OTT) से इविक्शन हुआ है। उर्फी ने बताया कि अडल्ट साइट पर उनकी तस्वीरें अपलोड होने के बाद उन पर क्या गुजरी थी। उन्होंने बताया कि उन्हें परिवार का कोई सपोर्ट नहीं मिला था। इतना ही नहीं अपने पिता के हाथों मेंटल(MENTAL) और फिजिकल टॉर्चर सहना पड़ा था। रिश्तेदार उन्होंने पोर्न स्टार(PORN STAR) समझने लगे थे। उनके रिश्तेदार भी उनका बैंक अकाउंट चेक करना चाहते थे उन्हें लगता था कि इसमें पैसा छिपा होगा। सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू(INTERVIEW) में उर्फी ने बताया, उस वक्त मैं कॉलेज में भी नहीं थी। मैं सिर्फ 11वीं में पढ़ती थी। यह बहुत मुश्किल था क्योंकि मुझे मेरे परिवार का सपोर्ट नहीं मिला था। मेरी फैमिली(FAMILY) मुझे ही दोष दे रही थी।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...