1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Agneepath Scheme: 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष की गई भर्ती के लिए उम्र, सीएम योगी बोले-युवाओं में आशा व उत्साह का संचार करती ये सौगात

Agneepath Scheme: 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष की गई भर्ती के लिए उम्र, सीएम योगी बोले-युवाओं में आशा व उत्साह का संचार करती ये सौगात

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हंगामा हो रहा है। उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में भी युवा सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। बलिया में ट्रेन की बोगी में आग लगा दी गई और रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। इन सबके बीच सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भर्ती के लिए उम्र 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हंगामा हो रहा है। उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में भी युवा सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। बलिया में ट्रेन की बोगी में आग लगा दी गई और रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। इन सबके बीच सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भर्ती के लिए उम्र 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

सरकार के इस कदम से युवाओं को भर्ती में फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस योजना की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ‘अग्निपथ योजना-2022’ के लिए अधिकतम प्रवेश आयु को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय अभिनंदनीय है। असंख्य युवाओं में आशा व उत्साह का संचार करती इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।

 

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...