HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Agneepath Scheme Recruitment: वायुसेना में 24 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

Agneepath Scheme Recruitment: वायुसेना में 24 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

केंद्र सरकार (Central government) ने सेना में भर्ती से जुड़े नए मॉडल अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लागू किया है। ऐसे में अब तीनों सेनाओं में इस स्कीम के जरिए ही जवानों को देश सेवा का मौका मिलेगा।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Agneepath Scheme Recruitment: केंद्र सरकार (Central government) ने सेना में भर्ती से जुड़े नए मॉडल अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लागू किया है। ऐसे में अब तीनों सेनाओं में इस स्कीम के जरिए ही जवानों को देश सेवा का मौका मिलेगा।

पढ़ें :- 07 Octoberr ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

इसी योजना के तहत जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा जिसके लिए अब भारतीय वायु सेना ने भर्ती (Indian Air Force Recruitment) से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में वायु सेना में भर्ती होने वाले जवान यहां देखें पूरी डिटेल…

रजिस्ट्रेशन 24 जून से शुरू

भारतीय वायु सेना के मुताबिक अग्निपथ भर्ती योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जून 2022 से शुरू होगा, जो 5 जुलाई 2022 तक चलेगा। वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई 2022 से शुरू होगी। एयरफोर्स में नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल जानने के लिए इस लिंक विजिट careerindianairforce.cdac.in कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की आयु सीमा में इस बार छूट

नोटिफिकेशन के मुताबिक भारतीय वायु सेना ने बताया कि 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच जन्मे उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्र होंगे। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बताया कि भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को संशोधित कर 23 साल कर दिया गया है। हालांकि यह छूट इस साल के लिए की गई है। इसके लिए उसे सबसे पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

14 जून को ‘अग्निपथ योजना’ हुई लॉन्च

इससे पहले केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना भर्ती के नए मॉडल ‘अग्निपथ योजना’ को लॉन्च किया है। तीनों सेनाओं से जुड़ी यह योजना लॉन्च होने के बाद से विवादों से घिरी है। इससे पहले रविवार को रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया कि यह स्कीम किसी भी कीमत पर वापस नहीं होगी।

पढ़ें :- 06 Octoberr ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

साथ ही जानकारी देते हुए बताया था कि जल्द ही अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। सेना में चार साल का मिलेगा कार्यकाल आपको बता दें कि इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सेना की सेवाओं में शामिल किया जाएगा।

चार साल के बाद 25 फीसदी सेना में आगे अपनी सेवाएं जारी रखेंगे, जबकि रिटायर जवानों को एक तय फंड दिया जाएगा। केंद्र योजना का ‘विश्लेषण’ करने के लिए सेना के 46,000 उम्मीदवारों की भर्ती के साथ शुरुआत करेगा।

 

 

पढ़ें :- 'Logon Ka Kaam Hai Kahna' Ka Vimochan : विस्मयकारी है संजय द्विवेदी की सृजन सक्रियता - प्रो.कृपाशंकर चौबे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...