1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Agra News : ज्वैलरी एक्सपो में चांदी की चमचमाती कार देख हर कोई रह गया दंग

Agra News : ज्वैलरी एक्सपो में चांदी की चमचमाती कार देख हर कोई रह गया दंग

Agra News : ताज नगरी आगरा (Taj city Agra) में चांदी की कार धूम मचा रही है। कार की चमक देखकर आंखें ही चौंधिया जाए। यह बच्चों की टॉय कार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस कार को जयपुर के एसएस ज्वैलर्स (SS Jewelers in Jaipur) ने अपनी प्रदर्शनी में रखा है। कार बनाने वाले ज्वैलर शिशिर सिंघल (Jeweler Shishir Singhal) ने बताया कि ऑर्डर मिलने के बाद ही ऐसी कार तैयार होती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Agra News : ताज नगरी आगरा (Taj city Agra) में चांदी की कार धूम मचा रही है। कार की चमक देखकर आंखें ही चौंधिया जाए। यह बच्चों की टॉय कार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस कार को जयपुर के एसएस ज्वैलर्स (SS Jewelers in Jaipur) ने अपनी प्रदर्शनी में रखा है। कार बनाने वाले ज्वैलर शिशिर सिंघल (Jeweler Shishir Singhal) ने बताया कि ऑर्डर मिलने के बाद ही ऐसी कार तैयार होती है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

यह शानदार कार ड्राइंगरूप की शोभा तो बढ़ाती है, साथ ही बच्चे भी इससे खूब खेलते हैं। ज्वैलर ने आगे कहा कि यह सिल्वर कोटेड कार खासतौर पर बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाई गई है। कार को बनाने में 30 दिन का समय लगता है। यह रिमोट कांट्रोल (Remote Control) से चलाती हैं।

देशभर के ज्वैलर्स ने लगाई गहनों की प्रदर्शनी

आगरा में सर्राफा एसोसिएशन बैनर (Bullion Association Banner) तले निजी गार्डन में आयोजित प्रदर्शनी में देश भर से सर्राफा कारोबारी शिरकत कर रहे हैं। सभी ने सोने और चांदी के गहनों की प्रदर्शन लगाई है। इस प्रदर्शनी में शिशिर सिंघल (Shishir Singhal) की बनाई गई चांदी की कार के अलावा चांदी के जूते, शतरंज, सांप सीढ़ी और आभूषणों की तमाम वैरायटी रखी गई है, जो लोगों को काफी लुभा रही है। प्रदर्शनी देखने आ रहे लोग खरीदारी भी कर रहे हैं।

चार ग्राम में बना 22 कैरेट का हार

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

हर दिन करीब 5 से 6 हजार लोग प्रदर्शनी देखने के लिए आ रहे हैं। दिल्ली के निर्माता की स्टॉल पर 22 कैरेट सोने का हार महज 4 ग्राम का बनाया गया है। सात ग्राम वजन में पूरा सेट यहां पेश किया गया है। सोने की पतली परत में मोम भरकर इस हार को डिजाइन किया गया है। वहीं, चांदी के आभूषणों में ज्यादा वजन पसंद किया गया। पायलें 50 से 100 ग्राम में हैं, जबकि अधिकतम 450 ग्राम की पायलें भी यहां प्रदर्शित की गई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...