HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Air India :  एयर इंडिया फ्लाइट में शख्स का उपद्रव,  यात्री को उतारा और फ्लाइट दोबारा लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट रवाना 

Air India :  एयर इंडिया फ्लाइट में शख्स का उपद्रव,  यात्री को उतारा और फ्लाइट दोबारा लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट रवाना 

एयर इंडिया (Air India) की दिल्ली (Delhi) से लंदन (London) जा रही फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री ने हंगामा कर दिया है। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) लौटाया गया, जहां पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) की दिल्ली (Delhi) से लंदन (London) जा रही फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री ने हंगामा कर दिया है। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) लौटाया गया, जहां पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया।

पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव

बताया गया है कि एयर इंडिया फ्लाइट एआई111 (Air India Flight 111), जिसमें करीब 225 यात्री सवार थे, उसमें एक उपद्रवी शख्स ने हंगामा कर दिया। इसके बाद क्रू ने उसे एयरपोर्ट पर उतारा और फ्लाइट दोबारा लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट (London Heathrow Airport) रवाना हो गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...