एयर इंडिया फ्लाइट क्रू मेंबर्स अब नए लुक में नजर आने वाले हैं। एयर इंडिया फ्लाइट की महिला क्रू मेंबर्स अब साड़ी में नहीं दिखेंगी।
Air India new uniform : एयर इंडिया फ्लाइट क्रू मेंबर्स अब नए लुक में नजर आने वाले हैं। एयर इंडिया फ्लाइट की महिला क्रू मेंबर्स अब साड़ी में नहीं दिखेंगी। एक नई यूनिफार्म को अपनाना होगा। नवंबर के महीने तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म का तोहफा मिल सकता है। एयर इंडिया ने इसके लिए अगस्त के महीने में ही जानकारी दे दी थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 दशकों के बाद एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में बदलाव किया गया है। इससे पहले साल 1962 में जेआरडी टाटा के वक्त विमानन कंपनी की एयरहोस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं, जिसमें महिलाओं की यूनिफॉर्म में स्कर्ट, जैकेट और टोपी थी लेकिन उसके बाद स्पोर्ट साड़ियों को वर्दी के तौर पर चुना गया।
क्रू के नए लुक का जिम्मा मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को दिया गया है। लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि विस्तारा का विलय भी एयर इंडिया में हो चुका है। उसकी वर्दी भी अब सेम होगी