1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानें विमान में कहां के कितने यात्री थे सवार?

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानें विमान में कहां के कितने यात्री थे सवार?

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अगर आपका भी कोई इस विमान में यात्रा कर रहा था तो आप इस नंबर 1800-5691-444 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। वहीं, गुजरात में फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए भारतीय रेलवे स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अगर आपका भी कोई इस विमान में यात्रा कर रहा था तो आप इस नंबर 1800-5691-444 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। वहीं, गुजरात में फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए भारतीय रेलवे स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।

पढ़ें :- अमेरिका ने दिया पाकिस्तान सहित 75 देशों को दिया बड़ा झटका, राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम के बाद नहीं मिलेगा अब यूएसए का वीजा

एयर इंडिया प्लेन क्रैश में कितने लोग मरे हैं, अभी तक इसका पूरा डेटा नहीं है। मगर अब तक 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई सवार थे। एयर इंडिया के विमान में 242 यात्री सवार थे।

अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर पुलिस ने बताया कि जिस बिल्डिंग पर प्लेन गिरी है वो डॉक्टर का हॉस्टल है। हमने लगभग आधा एरिया क्लियर कर दिया है। हर तरह की टीम लगी हुई है। सभी लोगों से सहयोग की अपील है। यह लंदन जाने वाली फ्लाइट थी। एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने में सभी सहयोग कर रहे हैं।

एयर इंडिया के विमान में 1 लाख लीटर फ्यूल था

अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर अब एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया गया कि अहमदाबाद से लंदन जाने वाले प्लेन में फ्यूल पूरा था। विमान में करीब 1 लाख लीटर फ्यूल था। इससे पहले खबर आई थी कि 58 हजार लीटर फ्यूल था। विमान इस तरह से आग का गोला बनी, इसकी मुख्य वजह यही है।

पढ़ें :- न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने रवींद्र जडेजा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- टीम को अक्षर पटेल की जरुरत

आर्मी कैंट के बाहर क्रैश हुआ विमान

अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर अब सेना भी अलर्ट पर है। एयर इंडिया का यह विमान अहमदाबाद में आर्मी कैंट के बाहर क्रैश हुआ है। अब सवाल है कि विमान हादसा कोई साजिश का हिस्सा तो नहीं? ऐसे में क्रैश साइट पर आतंकवाद निरोधक दस्ता भी पहुंचा है। क्विक रिस्पांस टीम, एंबुलेंस और फायर फाइटिंग टीम भी उपकरणों के साथ है राहत बचाव में जुट गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...