HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Air India की 69 साल बाद टाटा की हुई घर वापसी, पीएम मोदी से मिले टाटा संस के चेयरमैन

Air India की 69 साल बाद टाटा की हुई घर वापसी, पीएम मोदी से मिले टाटा संस के चेयरमैन

एयर इंडिया (Air India) की कमान गुरुवार को पूरी तरह से टाटा समूह को सौंप दी गई है। इसके साथ ही एयर इंडिया (Air India)  के विनिवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बता दें कि 69 साल बाद एयर इंडिया की घर वापसी की है। दीपम सचिव तुहीन कांत पांडेय ने कहा कि एयर इंडिया (Air India)  में सरकार की पूरी हिस्सेदारी टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी गई है। अब से एयर इंडिया (Air India)  का नया मालिक टाटा ग्रुप है।i

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) की कमान गुरुवार को पूरी तरह से टाटा समूह को सौंप दी गई है। इसके साथ ही एयर इंडिया (Air India)  के विनिवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बता दें कि 69 साल बाद एयर इंडिया (Air India) की घर वापसी की है। दीपम सचिव तुहीन कांत पांडेय ने कहा कि एयर इंडिया (Air India)  में सरकार की पूरी हिस्सेदारी टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी गई है। अब से एयर इंडिया (Air India)  का नया मालिक टाटा ग्रुप है।

पढ़ें :- CWC : कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी का केंद्र पर सीधा अटैक, बोलीं- दिल्ली की सत्ता में बैठे लोगों से बापू की विरासत को है खतरा

पीएम मोदी से मिले एन चंद्रशेखरन

इस आधिकारिक हैंडओवर से पहले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद चंद्रशेखरन सीधे नई दिल्ली में एयर इंडिया  ऑफिस (Air India Office) पहुंचे। इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (Tata Sons Chairman N Chandrasekaran)  ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। एयर इंडिया की घर वापसी से हम काफी खुश हैं। अब हमारी कोशिश इस एयरलाइन को वर्ल्ड क्लास बनाने की है। बता दें कि सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद आठ अक्तूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया (Air India)  को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था। बता दें कि यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई है।

टाइम मैनेजमेंट पर होगा विशेष ध्यान

इससे पहले गुरुवार को मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में ‘उन्नत भोजन सेवा’ शुरू करके एयर इंडिया में अपना पहला कदम उठाया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि चार उड़ानों AI864 (मुंबई-दिल्ली), AI687 (मुंबई-दिल्ली), AI945 (मुंबई-अबू धाबी) और AI639 (मुंबई-बेंगलुरु) में ‘उन्नत भोजन सेवा’ दी गई। नई सेवाओं के संबंध में टाटा समूह की ओर से केबिन क्रू के सदस्यों को एक मेल भी भेजा गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कमान संभालने के बाद ही टाटा समूह सबसे पहले एयर इंडिया (Air India)  के लेट लतीफी वाले दाग को साफ करेगा। टाटा समूह (Tata Group) की पहली कोशिश होगी कि एयर इंडिया (Air India)   की फ्लाइट का संचालन समय पर हो सके।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज

आने वाले सात दिन बेहद महत्वपूर्ण

केबिन क्रू सदस्यों को भेजे गए मेल में कहा  है कि अगले सात दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे। क्योंकि हम अपनी छवि, दृष्टिकोण और धारणा को बदल देंगे। टाटा के संदीप वर्मा और मेघा सिंघानिया  ने  कहा कि केबिन क्रू सदस्य ब्रांड निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले ‘महत्वपूर्ण ब्रांड एंबेसडर’ हैं। वे यात्रियों का स्वागत करेंगे, मेहमानों को संबोधित करेंगे और उनकी सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि चालक दल नियमों का पालन करते हुए स्मार्ट ड्रेस पहने नजर आएंगे। इसके साथ ही ग्रूमिंग सहयोगी चालक दल का निरीक्षण करेंगे।

एयर इंडिया ने 1932 में भरी थी  पहली उड़ान

एयर इंडिया (Air India)  के इतिहास की बात करें । तो इसकी शुरुआत अप्रैल 1932 में हुई थी। इसकी स्थापना उद्योगपति जेआरडी टाटा (Industrialist JRD Tata) ने की थी। उस समय एयरलाइन का नाम टाटा एयरलाइंस (Tata Airlines) था। इसके साथ ही आपको बता दें कि एयरलाइन की पहली कॉमर्शियल उड़ान (Commercial Flight) 15 अक्तूबर 1932 को भरी गई थी। तब सिर्फ सिंगल इंजन वाला ‘हैवीलैंड पस मोथ’ हवाई जहाज था, जो अहमदाबाद-कराची (Ahmedabad-Karachi) के रास्ते मुंबई गया था। प्लेन में उस वक्त एक भी यात्री नहीं था, बल्कि 25 किलो चिट्ठियां रखी गई थीं।

पढ़ें :- जो आदर्श सिख गुरुओं ने हम सबके लिए रखा है, वही हम सबको आगे बढ़ने के लिए एक नई ऊर्जा देगा: सीएम योगी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...