HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Air Travel : खराब मौसम के कारण दिल्ली Airport पर विमानों का संचालन बाधित, 19 Flight का रूट बदला

Air Travel : खराब मौसम के कारण दिल्ली Airport पर विमानों का संचालन बाधित, 19 Flight का रूट बदला

खराब मौसम के चलते आज दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 19 फ्लाइट का रूट बदल दिया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Air travel: खराब मौसम के चलते आज दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 19 फ्लाइट का रूट बदल दिया गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से यात्रियों को सूचित किया गया है कि वह एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी हासिल कर लें। हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि खराब मौसम की वजह से विमानों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस बदले हालात में  यात्रियों को यात्रा में किसी भी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। खबरों के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से खराब मौसम के चलते 19 विमानों के रूट को बदला गया है और इन विमानों को जयपुर, लखनऊ, इंदौर, अमृतसर और मुंबई डायवर्ट किया गया है।

पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- संविधान सभी को देता है बराबरी का हक़ और BJP-RSS को भारत के संविधान से इतनी नफ़रत क्यों?

 

पढ़ें :- जब लोगों को लूटने की नीयत वाले महाअघाड़ी जैसे लोग सरकार में आ जाते हैं तो वो विकास कर देते हैं ठप्प: पीएम मोदी

मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार तेज हवाएं और बारिश जारी रहेगी। दिल्ली और एनसीआर में अगले दो घंटों तक यह बारिश और हवा जारी रहेगी। तेज हवा और बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं और सड़क पर गिर पड़े हैं, जिसकी वजह से यातायात बाधित हुआ है।

 

 

 

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...