1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. गाने में  ‘फिंगर स्टेप’ पर बन रहे मीम का अजय ने दिया मज़ेदार जवाब, जानिए एक्टर ने क्या कहा

गाने में  ‘फिंगर स्टेप’ पर बन रहे मीम का अजय ने दिया मज़ेदार जवाब, जानिए एक्टर ने क्या कहा

अजय देवगन अपनी  फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2 '' को लेकर सुर्खियों  में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।  इस फिल्म का फ़र्स्ट सॉन्ग   ‘पहला तू’ रिलीज होते ही  सोशल मीडिया पर छा  गया है। इस गाने में खास कर अजय और मृणाल ठाकुर के डांस स्टेप्स को लेकर काफी बज़ बना है ।   इस डांस स्टप पर सोशल मीडिया पर काफी मींम  बनाए गए हैं जिसका  जवाब अजय ने ट्रेलर लॉंच   इवैंट में  दिया है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

Son Of Sardaar 2 : अजय देवगन अपनी  फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2 ” को लेकर सुर्खियों  में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।  इस फिल्म का फ़र्स्ट सॉन्ग   ‘पहला तू’ रिलीज होते ही  सोशल मीडिया पर छा  गया है। इस गाने में खास कर अजय और मृणाल ठाकुर के डांस स्टेप्स को लेकर काफी बज़ बना है ।   इस डांस स्टप पर सोशल मीडिया पर काफी मींम  बनाए गए हैं जिसका  जवाब अजय ने ट्रेलर लॉंच   इवैंट में  दिया है।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

अजय देवगन ने क्या कहा

अजय से इवैंट में  ‘फिंगर स्टेप’ को लेकर पूछा गया जिसपर वो और मृणाल एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उंगलियां बाहर निकालते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा की लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन आपको सच बताऊँ कि मेरे लिए ये करना बहुत मुश्किल था वो तो मै कर लिया  इसका आप लोग शुक्र अदा कारिए। इसपर  सब हसने  लगे। इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि ये स्टेप आपको जितना आसान लगता है  उतना है नही । ये एक  तरीके  से दिमागी कसरत है। गाना आते ही फैंस इसका हुक स्टेप दोहराने लगे, जिसमें दोनों की सिर्फ उंगलियां नाचती नजर आती हैं। हालांकि कुछ लोगों को गाने की लोकेशन थोड़ी अजीब लगी, क्योंकि इसमें अजय और मृणाल कब्रिस्तान में रोमांस करते दिखते हैं।

जानिए फिल्म के बारे में

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना

‘सन ऑफ सरदार 2’ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है।  इसे  विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय और मृणाल के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह और दिवंगत मुकुल देव भी नजर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...