HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अजित पवार, बोले- प्रतिभा काकी आप मुझे हरवाओगी क्या? शरद पवार ने 80 साल की पत्नी को उतारा चुनावी मैदान में

अजित पवार, बोले- प्रतिभा काकी आप मुझे हरवाओगी क्या? शरद पवार ने 80 साल की पत्नी को उतारा चुनावी मैदान में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के बीच एक बार फिर बारामती विधानसभा सीट (Baramati Assembly Constituency) सबसे अधिक हाट सीट बनी हुई है। यहां दो पवारों के बीच सीधी लड़ाई है, लेकिन, यह लड़ाई अब बेहद इमोशनल हो गई है। शरद पवार (Sharad Pawar) ने न केवल भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar)  के घर में सेंध लगाई है बल्कि अब पोते के लिए अपनी पत्नी को मैदान में उतार दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के बीच एक बार फिर बारामती विधानसभा सीट (Baramati Assembly Constituency) सबसे अधिक हाट सीट बनी हुई है। यहां दो पवारों के बीच सीधी लड़ाई है, लेकिन, यह लड़ाई अब बेहद इमोशनल हो गई है। शरद पवार (Sharad Pawar) ने न केवल भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar)  के घर में सेंध लगाई है बल्कि अब पोते के लिए अपनी पत्नी को मैदान में उतार दिया है। ऐसा पहली बार है जब शरद पवार (Sharad Pawar)  की पत्नी किसी चुनावी अभियान का हिस्सा हैं। बारामती में अजित पवार (Ajit Pawar) और युगेंद्र पवार (Yugendra Pawar) एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। युगेंद्र, अजित पवार (Ajit Pawar) के अपने सगे भतीजे हैं। ऐसे में सीधे तौर पर इस सीट पर अजित पवार (Ajit Pawar) और शरद पवार (Sharad Pawar)  की प्रतिष्ठा दांव पर है।

पढ़ें :- Cash for Vote : महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले 'कैश कांड' में फंसे विनोद तावड़े, अब तक 3 FIR, 9 लाख कैश जब्त

ऐसे में दोनों पक्ष जितना संभव हो सके मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। शरद पवार (Sharad Pawar)  खुद चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और अब उनकी पत्नी प्रतिभा पवार ने भी अपने पोते के लिए घर-घर जाकर प्रचार करना शुरू कर दिया है। शरद पवार ने बारामती में अजित पवार (Ajit Pawar) को खुली चुनौती दी है। अजित पवार (Ajit Pawar) ने बारामती के कन्हेरी गांव में बैठक की और शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। वहीं एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने भी अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। इस बार शरद पवार उनके साथ थे। अपने पोते के लिए बारामती के कन्हेरी गांव में शरद पवार की भी सभा हुई। कन्हेरी गांव से पवार परिवार ने चुनाव प्रचार शुरू किया। युगेंद्र पवार (Yugendra Pawar) के प्रचार के लिए दादा, चाचा, चाची, चाची, भाई, पूरा पवार परिवार आया है।

प्रतिभा पवार मैदान में

पवार परिवार बारामती में प्रचार के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है, लेकिन पोते के लिए दादी प्रतिभा पवार भी मैदान में उतर गई हैं। युगेंद्र पवार (Yugendra Pawar) के लिए प्रचार करने के लिए शरद पवार (Sharad Pawar)  की पत्नी प्रतिभा काकी पवार ने मंगलवार को पश्चिमी क्षेत्र का दौरा किया और बैठकें कीं। प्रतिभा काकी ने लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले के लिए प्रचार भी किया था।

अजित पवार का सवाल, क्या चाची मुझे नीचे गिरा देंगी?

पढ़ें :- एनसीपी शरद पवार गुट के नेता एकनाथ खडसे ने संन्यास का किया ऐलान, बेटी को चुनाव जितवाने की जनता से की अपील

बारामती विधानसभा क्षेत्र (Baramati Assembly Constituency) में चाचा-भतीजे की लड़ाई काफी कांटे की होने वाली है, ऐसे में सभी की नजर इस चुनाव पर है। रोहित पवार (Rohit Pawar) से ईडी की पूछताछ के दौरान प्रतिभा पवार (Pratibha Pawar) भी दफ्तर गई थीं। प्रतिभा पवार (Pratibha Pawar) ने कभी किसी के लिए प्रचार नहीं किया। लेकिन एनसीपी में फूट के बाद प्रतिभा पवार (Pratibha Pawar) की मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है। अजित पवार (Ajit Pawar) ने प्रतिभा पवार की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया है। एक इंटरव्यू में अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि मैं प्रतिभा काकी के सबसे करीब था।वह मेरी मां की तरह हैं। पिछले 40 वर्षों से घर-घर जाकर प्रचार नहीं किया। लेकिन, अब वह घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं। क्या आप मुझे हरवाओगी?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...