HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Akasa Air crew members dress : आकासा एयर के क्रू मेंबर्स की ड्रेस यहां देखें, जुलाई के अंत तक शुरू होगी सेवा?

Akasa Air crew members dress : आकासा एयर के क्रू मेंबर्स की ड्रेस यहां देखें, जुलाई के अंत तक शुरू होगी सेवा?

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala )की Akasa Air जुलाई के अंत से Commercial operation शुरू करने वाली है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Akasa Air crew members dress :  राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala ) की Akasa Air  जुलाई के अंत से Commercial operation  शुरू करने वाली है। Akasa Air ने सोमवार को अपने क्रू के  यूनिफॉर्म से संबंधित एक फोटो पोस्ट की है। एयरलाइन के क्रू मेंबर्स को ऑरेंज एवं ब्लैक कलर का यूनिफॉर्म पहन कर सेवाएं देगे। यह यूनिफॉर्म यूथफुल और कंटेंपरेरी डिजाइन से लैस है। इसका रंग ऐसा है जिससे crew members के वार्म, फ्रेंडली और happy personality की फीलिंग आती है।

पढ़ें :- Apple के सह-संस्थापक अरबपति स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ में संन्यासियों की तरह 17 दिन करेंगी कल्पवास

एयरलाइन ने कहा है कि आकासा एयर पहली इंडियन एयरलाइन है जिसने क्रू मेंबर के लिए कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं। इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करके बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि ग्रुप मेंबर के यूनिफॉर्म को डिजाइन करते वक्त सुंदरता के साथ सहूलियत का भी ध्यान रखा गया है।

पढ़ें :- DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों मोदी सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, 56 फीसदी महंगाई भत्ता होने से वेतन में होगा बंपर इजाफा

 

Akasa Air को 21 जून को पहले बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिली थी। Akasa Air के विमान जुलाई के अंत तक उड़ान भर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...