पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 3.75 लाख वोटों से जीत दर्ज की है तो वहीं बालीगंज से बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल कर ली है।
लखनऊ। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 3.75 लाख वोटों से जीत दर्ज की है तो वहीं बालीगंज से बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल कर ली है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ममता बनर्जी को इस जीत के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटें हारना बड़ा संकेत है।
बता दें कि सपा सुप्रिमों अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा जी ने आसनसोल लोकसभा से 3 लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हराकर जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है उसके लिए उन्हें और सुश्री ममता बनर्जी जी के कुशल नेतृत्व को हार्दिक बधाई! भाजपा का विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटें हारना बड़ा संकेत है।
टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा जी ने आसनसोल लोकसभा से 3 लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हराकर जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है उसके लिए उन्हें और सुश्री ममता बनर्जी जी के कुशल नेतृत्व को हार्दिक बधाई!
भाजपा का विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटें हारना बड़ा संकेत है। pic.twitter.com/231bCV431K
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 17, 2022
पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें