देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने बम्पर बहुमत हासिल किया है। चुनाव परिणामों के पश्चात् अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वे बीजेपी का भ्रम तोड़ने में कामयाब हुए हैं।
लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने बम्पर बहुमत हासिल किया है। चुनाव परिणामों के पश्चात् अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वे बीजेपी का भ्रम तोड़ने में कामयाब हुए हैं।
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि हमने दिखा दिया है कि बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है। इसके साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, यूपी के लोगों को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद!
हमने दिखा दिया है कि बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है। बीजेपी का ये घटाव लगातार जारी रहेगा। आधे से अधिक भ्रम एवं छलावा दूर हो गया है शेष कुछ दिनों में हो जाएगा।
उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद!
हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा।
पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका
जनहित का संघर्ष जीतेगा!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2022
वही यूपी विधानसभा चुनाव के बृहस्पतिवार को परिणाम आए बीजेपी गठबंधन ने 273 सीट पर जीत हासिल की। वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 125 सीटें मिलीं। जबकि कांग्रेस को 2 एवं बहुजन समाज पार्टी को 1 सीट पर जीत प्राप्त हुई। चुनाव परिणामों के बाद बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।