HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. JPNIC बिल्डिंग में अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धासुमन किया अर्पित, योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला

JPNIC बिल्डिंग में अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धासुमन किया अर्पित, योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला

'सम्पूर्ण क्रांति' के प्रणेता 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण की जयंती (Jayaprakash Narayan's Birth Anniversary) पर बुधवार को जेपीएनआईसी (JPNIC Building) पहुंचकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर शत-शत नमन किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के प्रणेता ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण की जयंती (Jayaprakash Narayan’s Birth Anniversary) पर बुधवार को जेपीएनआईसी (JPNIC Building) पहुंचकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर शत-शत नमन किया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा कि योगी सरकार माल्यार्पण नहीं करने देना चाहती थी। जबकि जेपी संपूर्ण क्रांति के नायक थे।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

यूपी की राजधानी लखनऊ में अचानक हुए घटनाक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रशासन और पुलिस को चकमा देते हुए JPNIC बिल्डिंग के भीतर दीवार फांदकर प्रवेश कर गए हैं। जब​कि ने यहां उनके आने पर प्रशासन ने रोक लगा रखी थी। अखिलेश यादव के बाउंड्री फांदते ही उनके साथ गए कार्यकर्ताओं ने उनके नक्शे कदम पर चलते हुए भीतर जाकर ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के प्रणेता ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

पढ़ें :- वो लोकतंत्र कैसा जहां जनता के आवाज़ उठाने पर ही पाबंदी लग जाए....चुनाव आयोग के नियमों में बदलाव पर अखिलेश यादव का निशाना

अब क्या माल्यार्पण के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का करना पड़ेगा आह्वान : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल साइट एक्स पर वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि महान समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय के प्रबल प्रवक्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर अब क्या सपा को माल्यार्पण करने से रोकने के लिए ये टिन की चद्दरें लगाकर JPNIC का रास्ता रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि सच ये है कि भाजपा लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ छेड़े गये आंदोलन की स्मृति को दोहराने से डर रही है क्योंकि भाजपा के राज में तो भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई तब से कई गुना ज़्यादा है। अब क्या माल्यार्पण के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान करना पड़ेगा। अगर भाजपा को यही मंज़ूर है तो यही सही।

सत्ता के दमन की क्रूर हदें व सरहदें समाजवादी विचारधारा को किसी सीमा में नहीं बांध सकती : शिवपाल यादव

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि स्वतंत्रता संघर्ष के लोकनायक, सामाजिक न्याय के अग्रिम पंक्ति के प्रवक्ता, कालजयी चिंतक व प्रखर समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर ‍सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। अखिलेश के जेपीएनआईसी में जबरन प्रवेश पर शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सत्ता के दमन की क्रूर हदें व सरहदें समाजवादी विचारधारा को किसी सीमा में नहीं बांध सकती।

अखिलेश यादव को जेपीएनआइसी जाने से रोकने के लिए एलडीए ने मंगलवार देर शाम गेट पर ताला लगा दिया। इतना ही नहीं गेट को फांदकर कोई बाहर से भीतर न पहुंच सके, इसके लिए लोहे की चादर की दीवार भी लगा दी गई है। जिसके बाद जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में प्रवेश करने के लिए अखिलेश यादव करते समय दीवार पर चढ़ गए। कथित तौर पर अधिकारियों ने केंद्र में निर्माण कार्य का हवाला देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

इस घटना पर योगी सरकार में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हम किसी को रोकना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को रोकने का सुरक्षा कारण रहा होगा। दानिश ने कहा कि सपा आज पूर्ण रूप से हताश और निराश है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...