HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने जसवंतनगर में किया मतदान, बोले- यूपी से बीजेपी का होने जा रहा है सफाया

अखिलेश यादव ने जसवंतनगर में किया मतदान, बोले- यूपी से बीजेपी का होने जा रहा है सफाया

करहल से पार्टी के उम्मीदवार व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को को जसवंतनगर विधानसभा सीट (Jaswantnagar Assembly Seat) पर मतदान किया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि यूपी से बीजेपी (BJP) का सफाया होने जा रहा है। प्रदेश के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे। हमने पहले 2 चरणों में शतक लगाया है और इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इटावा।  करहल से पार्टी के उम्मीदवार व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को को जसवंतनगर विधानसभा सीट (Jaswantnagar Assembly Seat) पर मतदान किया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि यूपी से बीजेपी (BJP) का सफाया होने जा रहा है। प्रदेश के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे। हमने पहले 2 चरणों में शतक लगाया है और इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

सैफई में वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे है। आपने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं? जिम्मेदार कौन है? अखिलेश यादव ने कहा कि सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है।

जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मतदान के बाद ट्वीट कर कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। तीसरे चरण में भी ऐतिहासिक मतदान करें!

अखिलेश यादव ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है। इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे। उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई। यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया?

पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...