1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव, बोले-शिक्षक पर FIR और स्कूल बंद हो रहे हैं…,क्या भाजपा के लिए यही अमृतकाल है?

अखिलेश यादव, बोले-शिक्षक पर FIR और स्कूल बंद हो रहे हैं…,क्या भाजपा के लिए यही अमृतकाल है?

यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज (MGM Inter College) में हिंदी प्रवक्ता डॉ. रजनीश गंगवार (Hindi Lecturer Dr. Rajneesh Gangwar) ने कांवड यात्रा (Kanvad Yatra) को लेकर एक कविता पाठ क्या किया? बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। 12 जुलाई को स्कूल की प्रार्थना सभा में छात्रों को सुनाई गई कविता पर हिंदू संगठन ने विरोध जताया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज (MGM Inter College) में हिंदी प्रवक्ता डॉ. रजनीश गंगवार (Hindi Lecturer Dr. Rajneesh Gangwar) ने कांवड यात्रा (Kanvad Yatra) को लेकर एक कविता पाठ क्या किया? बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। 12 जुलाई को स्कूल की प्रार्थना सभा में छात्रों को सुनाई गई कविता पर हिंदू संगठन ने विरोध जताया है। संगठन के लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

इसके बाद यह मामला अब सियासी रंग पकड़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने शिक्षक का वीडियो साझा कर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि शिक्षक पर एफआईआर और स्कूल बंद हो रहे हैं… क्या भाजपा (BJP) के लिए क्या यही अमृतकाल है? उधर, शिक्षक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर किसी भावनाएं आहत हुई हों तो वह क्षमा मांगते हैं।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

जानते हैं पूरा मामला?

प्रार्थना स्थल पर शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार (Lecturer Dr. Rajneesh Gangwar) ने ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना…’ कविता गाई थी। जिसमें कांवड़ यात्रा, नशा और शिक्षा को लेकर कई भावपूर्ण पंक्तियां थीं। शिक्षक के मुताबिक कविता के माध्यम से छात्रों को सत्कर्म, शिक्षा, मानवता और विवेक का मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी गई थी। लेकिन हिंदू संगठनों ने इस कविता को धर्म से जोड़कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया।

महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन प्रजापति (Mahakal Seva Samiti President Sachin Prajapati) ने 14 जुलाई को बहेड़ी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने कहा कि यह कविता हिंदू आस्था का अपमान है। उन्होंने शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। प्रशासन का रुख बहेड़ी के क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि डॉ. रजनीश गंगवार (Dr. Rajneesh Gangwar) के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

कॉलेज के प्रिंसिपल ने ये कहा

एमजीएम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक कुमार गंगवार (MGM Inter College Principal Ashok Kumar Gangwar) ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति कम हो रही थी। कई छात्र कांवड़ लेने चले जाते हैं। शिक्षक ने इसे लेकर बच्चों को समझाने के लिए कविता कही, लेकिन इस तरह की कविता नहीं कहनी चाहिए, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। विद्यालय ने शिक्षक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

शिक्षक ने कविता पर दिया स्पष्टीकरण

डॉ. रजनीश गंगवार ने कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ इतना था कि बच्चे स्कूल नियमित आएं, सड़क पर भीड़ का हिस्सा न बनें और नशे जैसे सामाजिक बुराइयों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि मैंने किसी धर्म विशेष को अपमानित करने की मंशा से यह कविता नहीं कही थी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में पीएचडी हैं । आकाशवाणी, दूरदर्शन और समाचार पत्रों में प्रकाशित कवि व लेखक हैं । तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।

शिक्षक रजनीश गंगवार (Rajneesh Gangwar) ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Minister Om Prakash Rajbhar) कांवड़ यात्रा पर बयान देते हैं तो उन पर कोई मुकदमा नहीं होता। मैं शिक्षक हूं, इसलिए मुझ पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...