1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘गड्ढा मुक्ति’ अभियान पर अखिलेश यादव का तंज, कहा-भाजपा सरकार का बस चले तो हिचकोले खाने के लिए लगा दें टोल

‘गड्ढा मुक्ति’ अभियान पर अखिलेश यादव का तंज, कहा-भाजपा सरकार का बस चले तो हिचकोले खाने के लिए लगा दें टोल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने गड्ढा मुक्ति अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सरकार का बस चले तो ये हिचकोले खाने के लिए भी टोल लगा दें। दरअसल, अखिलेश यादव ने एक न्यूज पेपर में छपी सड़क की तस्वीर को शेयर किया है, जो सड़क पूरी तरह से गड्ढा युक्त हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने गड्ढा मुक्ति अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सरकार का बस चले तो ये हिचकोले खाने के लिए भी टोल लगा दें। दरअसल, अखिलेश यादव ने एक न्यूज पेपर में छपी सड़क की तस्वीर को शेयर किया है, जो सड़क पूरी तरह से गड्ढा युक्त हैं।

पढ़ें :- दिल्ली की दम घोटूं हवा के बीच मकर द्वार पर प्रदूषण के खिलाफ हल्ला बोल, विपक्षी सांसदों ने 'मौसम का मजा लीजिए' बैनर लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, उप्र भाजपा राज में ‘गड्ढा मुक्ति’ के हज़ारों करोड़ का फ़ंड डकारने के बाद ये है सड़कों का हाल। भाजपा सरकार का बस चले तो इस सड़क पर हिचकोले खाने के लिए टोल भी लगा दे। भ्रष्टाचार ने विकास के ऊपर मिट्टी डाल दी है। भाजपा जाए तो सड़क बन जाए।

बता दें कि, इन दिनों उत्तर प्रदेश में बरसात के कारण कई जगहों की सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गयी है। कई जगहों पर बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति बन रही है।

 

 

पढ़ें :- ‘प्रसार भारती’ के चेयरमैन नवनीत सहगल ने दिया इस्तीफा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...