समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को बिजली विभाग (Electricity Department) को पत्र लिखा है।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को बिजली विभाग (Electricity Department) को पत्र लिखा है। अखिलेश यादव ने बिजली विभाग (Electricity Department) को लिखे पत्र में करहल टाउन (Karhal Town) की चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर पत्र लिखा है।
समस्या का निदान और निष्तारण किये जाने की मांग
अखिलेश यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि करहल टाउन और संबंधित क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाने के लिए कहा है। जो काफी समय से लंबित पड़ी हुई है। इस समस्या का निदान और निष्तारण किये जाने की मांग की है।
अखिलेश यादव ने महाप्रबंधक अमित किशोर को लिखा पत्र
ताकि इलाके में रहने वाले लोगों को बिजली से संबंधित परेशानी से निजात मिल सके।अखिलेश यादव ने यह पत्र दक्षिणांचल विद्युत निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक अमित किशोर को लिखा है। अखिलेश यादव ने करहल टाउन की चरमराई विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर पत्र लिखा है।
उत्तर प्रदेश में लोग भीषण गर्मी से बेहाल
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोग भीषण गर्मी से बेहाल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 22 जून तक बिजली कटौती पर रोक लगाई है। इसके बावजूद यूपी के कई जिलों में लोग बिजली कटौती (Power Cut) से परेशान और बेहाल हैं। आधे लखनऊ में लोग गर्मी और बिजली कटौती से बेहाल रहे। कही कही तो लो वोल्टेज की भी दिक्कत रही।