1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का हमला, कहा-किसान एकता भाजपा के दंभ को बदरंग कर देगी

अखिलेश यादव का हमला, कहा-किसान एकता भाजपा के दंभ को बदरंग कर देगी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश ने एक बार फिर से सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आज से एक साल पहले काले क़ानूनों की ‘काली बुनियाद’ रखी थी, जिससे आज़ाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन जन्मा।'

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश ने एक बार फिर से सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आज से एक साल पहले काले क़ानूनों की ‘काली बुनियाद’ रखी थी, जिससे आज़ाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन जन्मा।’

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन देश के हर किसान का आंदोलन है। भाजपाई उत्पीड़न के खिलाफ हम किसानों के साथ खड़े हुए हैं। अखिलेश ने कहा कि किसान एकता भाजपा के दंभ को बदरंग कर देगी। इससे पहले उन्होंने कहा कि बहाकर अपना खून-पसीना जो दाने पहुंचाता घर-घर, ‘काला दिवस’ मना रहा है, आज वो देश का ‘हलधर’।

भाजपा सरकार के अहंकार के कारण आज देश में किसानों के साथ जो अपमानजनक व्यवहार हो रहा है उससे देश का हर नागरिक आक्रोशित है। हमारे हर निवाले पर किसानों का कर्ज़ है। बता दें कि, तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान बीते छह महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...