HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. हाजी अली दरगाह में Akshay Kumar ने पहले लगवाया लंगर, फिर 1 करोड़ 21 लाख रुपए किये दान

हाजी अली दरगाह में Akshay Kumar ने पहले लगवाया लंगर, फिर 1 करोड़ 21 लाख रुपए किये दान

बॉलीवुड फेमस एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का फिल्मी करियर हाल ही में कुछ विशेष चल नहीं रहा, मगर उनकी नेकियों ने लोगों का दिल जीत लिया है। उनकी अपकमिंग  फिल्म "खेल खेल में" 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है, तथा इसके प्रमोशन के संबंध में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह (Haji Ali Dargah) पहुंचे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Akshay Kumar news: बॉलीवुड फेमस एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का फिल्मी करियर हाल ही में कुछ विशेष चल नहीं रहा, मगर उनकी नेकियों ने लोगों का दिल जीत लिया है। उनकी अपकमिंग  फिल्म “खेल खेल में” 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है, तथा इसके प्रमोशन के संबंध में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह (Haji Ali Dargah) पहुंचे।

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

यहां उन्होंने दरगाह में चादर चढ़ाई तथा अपनी फिल्म की सफलता के लिए दुआ की। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नेक काम यहीं समाप्त नहीं हुआ। हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ने दरगाह के नवीकरण के खर्च के एक हिस्से के रूप में 1 करोड़ 21 लाख रुपए दान किए।

ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी सुहैल खंडवानी तथा उनकी टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और अक्षय कुमार के इस योगदान के लिए उनका आभार जताया। ट्रस्ट ने अक्षय कुमार के दिवंगत माता-पिता के लिए भी दुआ की। इसके अतिरिक्त, हाल ही में अक्षय कुमार ने जरूरतमंदों को खाना भी खिलाया।


उन्होंने अपने घर पर गुरु जी का पाठ रखा तथा एक वीडियो में दिखाया गया कि वह अपनी बहन के साथ घर के बाहर खाना बांट रहे थे। इसके चलते अक्षय कुमार ने मास्क पहना हुआ था तथा उनकी बहन घर से बाहर आकर लोगों को खाना बांट रही थीं। इस वीडियो में वाहेगुरु-वाहेगुरु की आवाज भी सुनाई दे रही थी तथा अक्षय कुमार की बहन सभी से कह रही थीं कि लंगर ले लीजिए। अक्षय कुमार की यह नेकदिली उनके प्रशंसकों के बीच बहुत सराही जा रही है तथा वे भगवान से उनकी फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ भी कर रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...