अक्षय कुमार उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल गांव पहुंचे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ ही सेना के अधिकारी व जवानों से मुलाकात की।
मुंबई: अक्षय कुमार ने अपनी मेहनत और दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अक्षय इन दिनों कई प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अक्षय कुमार कश्मीर में एलओसी पर पहुंचे।
इस दौरान अक्षय ने कश्मीर के बांदीपुरा जिले के नीरू गांव में एक स्कूल निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान भी किए हैं. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज दोपहर अक्षय कुमार ने नीरू गांव का दौरा किया था, जो गुरेज सेक्टर की स्थित नियंत्रण रेखा के पास बसा हुआ है.
खबरों के अनुसार अक्षय कुमार उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल गांव पहुंचे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ ही सेना के अधिकारी व जवानों से मुलाकात की।
As the country is entering into the 75th year of Independence, @akshaykumar once again comes to meet the #bravehearts guarding the borders.
Here he arrives at one of the forward locations of @BSF_Kashmir on #LoC..@BSF_India @PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/eI7wUj987s— BSF Kashmir (@BSF_Kashmir) June 17, 2021
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Day 4 Stumps: चौथे दिन का खेल खत्म; ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 333 रनों की बढ़त
उन्होंने सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से तुलैल के नीरू गांव पहुंचे। उनका नीरू गांव में सेना और बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत करने का प्रोग्राम है