HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. AKTU में पीएचडी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन, 432 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

AKTU में पीएचडी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन, 432 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में सत्र 2022-23 पीएचडी प्रवेश परीक्षा फेज-1 का शनिवार को प्रदेश के दो केंद्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए लखनऊ और नोएडा केंद्र बनाये गये थे। पंजीकृत 494 में से 432 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देश पर विश्वविद्यालय के ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में सत्र 2022-23 पीएचडी प्रवेश परीक्षा फेज-1 का शनिवार को प्रदेश के दो केंद्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए लखनऊ और नोएडा केंद्र बनाये गये थे। पंजीकृत 494 में से 432 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देश पर विश्वविद्यालय के ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये थे।

पढ़ें :- अजमेर शरीफ विवाद पर बोले सपा नेता राम गोपाल यादव, 'छोटे-छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं'

बता दें कि विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में होमी भाभा फेलोशिप, एआईसीटीई फेलोशिप और नॉनफेलोशिप की पीएचडी सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा हुई। खास बात ये रही कि पीएचडी में एडमिशन के लिए बैंक से रिटायर सीनियर ब्रांच मैनेजर ने भी प्रवेश परीक्षा दी। बिजेंद्र कुमार श्रीवास्तव बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर ब्रांच मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हैं। इस उम्र में भी पढ़ने का जज्बा रखने वाले बिजेंद्र पीएचडी करना चाहते हैं।

शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों को हरी झंडी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU)  की 62वीं वित्त समिति की बैठक (62nd Finance Committee Meeting)शनिवार को कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विश्वविद्यालय में खुल रहे फॉर्मेसी और मैनेजमेंट विभाग के लिए शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक पदों के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी। बैठक में कुलसचिव सचिन सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

पढ़ें :- CM Hemant Soren Oath : हेमंत सोरेन आज चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ, रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा समारोह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...