HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. AKTU में एमबीए और एमसीए परीक्षा 10 फरवरी से, 23 जिलों में 58 परीक्षा केंद्रों पर करीब 15 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

AKTU में एमबीए और एमसीए परीक्षा 10 फरवरी से, 23 जिलों में 58 परीक्षा केंद्रों पर करीब 15 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU ) लखनऊ के एमबीए और एमसीए अंतिम वर्ष के विषम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश के 23 जनपदों में 58 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में करीब 15 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। गुरूवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU ) लखनऊ के एमबीए और एमसीए अंतिम वर्ष के विषम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश के 23 जनपदों में 58 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में करीब 15 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। गुरूवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। 23 जनपदों में बने 58 केंद्रों पर सीसीटीवी से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से चलेगी। लखनऊ में परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं। हर केंद्र पर दो आब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। यह परीक्षा एक मार्च तक चलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...