1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में कोरोना के ​टूटे सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 8490 केस, लखनऊ में अकेले 2369 पॉजिटिव

यूपी में कोरोना के ​टूटे सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 8490 केस, लखनऊ में अकेले 2369 पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया है। बीते 24 घंटे में यूपी में 8490 केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लखनऊ, मेरठ, कानपुर, बरेली समेत आठ शहरों में नाइट कफ् र्यू का ऐलान कर दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया है। बीते 24 घंटे में यूपी में 8490 केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लखनऊ, मेरठ, कानपुर, बरेली समेत आठ शहरों में नाइट कफ् र्यू का ऐलान कर दिया गया है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

वहीं, लखनऊ की बात करें तो यहां पर 24 घंटे में 2369 केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा केस प्रयागराज में मिले हैं, यहां पर 1040 कोरोना संक्रमि केस पाए गए हैं। इसके बाद कानपुर नगर में 368 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक होती जा रही है। हर दिन मरीजों की अधिकतम संख्या का रिकार्ड बना रहा है। बृहस्पतिवार को अधिकतम जांच के साथ ही अधिकतम मरीज मिलने का रिकार्ड भी टूट गया है।

07 अप्रैल को प्रदेश में 6023 नए मरीज मिले थे।  24 घंटे बाद ही यह संख्या 8490 हो गई। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में 39338 एक्टिव मरीज हो गए हैं। अब तक 606023 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...