HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा आत्महत्या मामले में सास, ससुर और सालियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इलाहाबाद हाईकोर्ट का इंकार

आगरा आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा आत्महत्या मामले में सास, ससुर और सालियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इलाहाबाद हाईकोर्ट का इंकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने आगरा के आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा (Agra IT company manager Manav Sharma) की आत्महत्या मामले में सास, ससुर और सालियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। मानव शर्मा की आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने आगरा के आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा (Agra IT company manager Manav Sharma) की आत्महत्या मामले में सास, ससुर और सालियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। मानव शर्मा की आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी (Justice Mahesh Chandra Tripathi) और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार (Justice Prashant Kumar) की अदालत ने यह फैसला सुनाया।

पढ़ें :- LIVE Suicide : पत्नी के टॉर्चर से तंग TCS मैनेजर ने किया सुसाइड, झकझोर देगा अंतिम वीडियो, मानव शर्मा, बोले- कोई मर्दों के बारे में तो बात करो...

मानव शर्मा ने  24 फरवरी की सुबह की थी खुदकुशी

आगरा में डिफेंस काॅलोनी, सदर निवासी मानव शर्मा (Manav Sharma) ने 24 फरवरी की सुबह खुदकुशी की थी। 30 जनवरी 2024 को उनकी शादी बरहन निवासी निकिता शर्मा के साथ हुई थी। 27 फरवरी को मानव के मोबाइल में उनकी बहन आकांक्षा को एक वीडियो मिला था। यह वीडियो मानव ने खुदकुशी से पहले बनाया था।

चैट में था मोहित का जिक्र

पुलिस ने वीडियो को मृत्यु पूर्व बयान मानकर केस दर्ज किया था। निकिता और उसके पिता 28 फरवरी की सुबह से फरार हैं। एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि निकिता और मानव के बीच खुदकुशी से पहले भी सुबह 4 बजे तक चैट हुई थी। मानव ने चैट में जिस मोहित नाम के युवक का जिक्र किया था। उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया।

नहीं पता था कि निकिता के घर में हुआ है कोई विवाद

उसने पुलिस को बताया कि निकिता से दोस्ती थी। अक्तूबर 2024 तक वह निकिता से बातचीत करता था। उसे नहीं पता था कि उसकी वजह से उसके घर में कोई विवाद हुआ है। पुलिस ने उससे यह जानने का प्रयास किया कि निकिता कहां मिलेगी। उसने साफ कहा कि उसे कोई जानकारी नहीं है।

पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर मानव ने की थी आत्महत्या, वीडियाे वायरल

पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने वाले आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा के सास, ससुर और दो सालियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले की सुनवाई 12 मार्च को न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की अदालत में होगी।

मामला आगरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह घर में फांसी लगा ली थी। रोते हुए गले में फंदा डालते मानव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मानव ने वीडियो में आत्महत्या के लिए पत्नी निकिता शर्मा और मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया था। 28 फरवरी को मानव के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने मानव की पत्नी निकिता, उसके पिता नृपेंद्र कुमार शर्मा, मां पूनम शर्मा और उसकी दो बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद से सभी घर से फरार है। अब निकिता के अलावा निकिता के माता, पिता, व बहनों ने हाईकोर्ट का रूख किया है।

आखिरी वीडियो में कहा…मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष (Software Engineer Atul Subhash) की आत्महत्या के तर्ज पर मौत को गले लगाने से पहले मानव ने रोते हुए दर्द भरा वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। मानव शर्मा का 6.57 मिनट का ”आखिरी वीडियो” दिल दहलाने वाला है। फंदे को गले में कसकर वीडियो बनाते हुए मानव भावुक होते हुए कहते हैं- मैं तो चला जाऊंगा, मर्दों का सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं। इसके बाद वो फांसी पर झूल जाते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...