इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में सोमवार को छात्रों और सुरक्षा गार्डों (Security Guards) के बीच विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग (Firing) की गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं। छात्रनेता विवेकानंद पाठक (Student leader Vivekananda Pathak) का सिर फट गया है। छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने कई राउंड फायरिंग (Firing Several Rounds) की है।
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में सोमवार को छात्रों और सुरक्षा गार्डों (Security Guards) के बीच विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग (Firing) की गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं। छात्रनेता विवेकानंद पाठक (Student leader Vivekananda Pathak) का सिर फट गया है। छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने कई राउंड फायरिंग (Firing Several Rounds) की है।
छात्रों का आरोप है कि छात्र नेता विवेकानंद पाठक (Vivekananda Pathak)यूनिवर्सिटी परिसर स्थित बैंक में जाने के लिए पहुंचे थे। तभी गार्डों ने गेट खोलने से मना कर दिया। इसको लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया।
आरोप है कि कुछ देर बाद यूनिवर्सिटी के 200 से अधिक गार्डों ने गेट बंद करके छात्रों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इसमें विवेकानंद पाठक (Vivekananda Pathak), अमित कुमार एलएलबी का छात्र (Amit Kumar Student of LLB) समेत आधा दर्जन छात्र चोटिल हुए हैं। जिसके बाद आक्रोशित होकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।