कांग्रेस की ओर से कथित टूलकिट मामले को लेकर देश में सियासत तेज हो गयी है। बीजेपी इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। बुधवार को भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि टूलकिट पर जवाब देने के बदले कांग्रेस पार्टी हम पर पलटवार कर रही है और शिकायत दर्ज कराने पर जोर डाल रही है।
नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से कथित टूलकिट मामले को लेकर देश में सियासत तेज हो गयी है। बीजेपी इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। बुधवार को भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि टूलकिट पर जवाब देने के बदले कांग्रेस पार्टी हम पर पलटवार कर रही है और शिकायत दर्ज कराने पर जोर डाल रही है।
संबित पात्रा ने टूलकिट पर नया खुलासा करते हुए कहा कि पार्टी के लिए टूलकिट सौम्या वर्मा नाम की एक महिला ने तैयार किया और इसी टूलकिट के माध्यम से पार्टी देश में भ्रम फैला रही है। संबित पात्रा का आरोप है कि सौम्या वर्मा ने कांग्रेस के लिए टूलकिट बनाया है और हमारे पास इसे साबित करने के कई सबूत हैं।
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि टूलकिट के माध्यम से पीएम मोदी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। संबित पात्रा ने एक ट्वीट कर लिखा कि बीते दिन कांग्रेस पूछ रही थी कि टूलकिट का निर्माता कौन है, ऐसे में अब पेपर्स की प्रॉपर्टी चेक कर लीजिए। लेखक – सौम्या वर्मा। अब ये सौम्या वर्मा कौन हैं, सबूत गवाही दे रहे हैं। क्या अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी जवाब देंगे।