HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Election 2022- सीटों को लेकर बिखर सकता है गठबंधन

Up Election 2022- सीटों को लेकर बिखर सकता है गठबंधन

विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में समर्मिया तेज हो गई है। जैसे - जैसे चुनाव नागदिक आ रहा है पार्टियों में कई तनाव पैदा हो रहा है ।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Up Election 2022- विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में समर्मिया तेज हो गई है। जैसे – जैसे चुनाव नागदिक आ रहा है पार्टियों में कई तनाव पैदा हो रहा है । ऐसे में सपा-अपना दल गठबंधन में बुधवार को अचानक तनाव उभर आया। तनाव की वजह बनीं कौशांबी में सिराथू और प्रयागराज में प्रयागराज पश्चिम सीट पर सपा की ओर प्रत्याशियों की घोषणा। अद के नेता पल्लवी पटेल को सिराथू से सपा प्रत्याशी बनाने और प्रयागराज पश्चिम में सपा का अपना प्रत्याशी घोषित करने से खासे नाराज दिखे।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी, बोलीं-खाद-बीज की उपलब्धता के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा खुद किसानों के लिए बन चुकी है संकट

गौरतलब हैं कि तनाव का यहां तक पहुंचा कि अद की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल जौनपुर का दौरा छोड़ देर शाम बनारस पहुंचीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन ने कहा कि सपा नेतृत्व से बातचीत चल रही है। सब ठीक हो जाएगा। कृष्णा पटेल लहरतारा स्थित आवास पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला ली। इसमें गरमागरम चर्चा के ही दौरान सपा नेतृत्व का फोन आया। इसके बाद अद का स्वर बदला हुआ दिखा।

पंकज निरंजन ने कहा कि कुछ सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी समझ में दिक्कतें आई हैं। गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है। अखिलेश यादव हमारे गठबंधन के नेता हैं और रहेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...