HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Beer पीने के गजब फायदे, पेट ही नहीं बल्कि स्किन को भी ऐसे रखता है फिट

Beer पीने के गजब फायदे, पेट ही नहीं बल्कि स्किन को भी ऐसे रखता है फिट

बियर (Beer) पीने के ही नहीं बल्कि फेस के लिए भी फायदेमंद होती है. बियर (Beer) पीने से के लिए तो हमेशा ही बहस होती है की यह हमारे लिए सही भी है या नहीं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Amazing Benefits Of Drinking Beer: बियर (Beer) पीने के ही नहीं बल्कि फेस के लिए भी फायदेमंद होती है. बियर (Beer) पीने से के लिए तो हमेशा ही बहस होती है की यह हमारे लिए सही भी है या नहीं.

पढ़ें :- द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो 100 की उम्र में 96 साल की प्रेमिका से करने जा रहा है शादी,पढ़ें इनकी प्रेम कहानी

लेकिन कई ब्यूटी एक्सपर्ट ये मानते है की बियर पीने के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा की सुन्दरता को बढ़ाने ले लिए भी अच्छी होती है. आइये जानते है बियर से होने वाले लाभ…

बीयर पीने के लाभ

  • बियर त्वचा के छेदों में जमा गंदगी साफ करने में हेल्प करती है.
  • बियर में मौजूद यीस्ट मुहांसे और कील की प्रॉब्लम दूर करती है.
  • बियर लगाने से स्किन का ph लेवल बैलेंस होता है, जिससे इन्फेक्शन और अन्य त्वचा की परेशानी का खतरा भी टलता है.
  • थोड़ी सी बियर में नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर लगा ले तथा सूखने पर धो ले इससे त्वचा का रंग तो निखरेगा ही साथ ही चेहरे के डार्क सर्कल भी दूर हो जायेंगे.

  • आधा चम्मच दही में 2 चम्मच बियर, जेतुन का तेल और थोडा सा बादाम का पेस्ट मिलाकर इससे चेहरे की मसाज करे तथा 5 मिनट बाद त्वचा को धो ले इससे त्वचा पर निखार आएगा और चमक बढ़ेगी.
  •  एक अंडे की सफेदी और आधा चम्मच बियर मिलकर चेहरे पर लगाये और सूखने पर चेहरा धो ले इससे भी त्वचा पर निखार आएगा और चमक बढ़ेगी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...