अमेरिका ने चीन के साथ सख्त रूख अपनाया है। अमेरिका ने चीन में बने खिलौनों की गुड़वत्ता पर सवाल खड़े किए है।
वॉशिंगटन: अमेरिका ने चीन के साथ सख्त रूख अपनाया है। अमेरिका ने चीन में बने खिलौनों की गुड़वत्ता पर सवाल खड़े किए है। चीन में बने खिलौनों की एक खेप को अमेरिका में जब्त किया गया है। इन खिलौनों पर खतरनाक केमिकल की परत चढ़ी है। ये खिलौने भारत में भी बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
खबरों के अनुसार,अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के कस्टम विभाग (CBP) ने छुट्टियों में खरीदारी बढ़ने के मद्दनेजर, उपभोक्ताओं को आगाह किया था कि हाल ही में सीसा, कैडमियम और बेरियम जैसे केमिकल के असुरक्षित स्तर की परत चढ़े खिलौने जब्त किए गए हैं। ऐसे में बच्चों के खिलौनों की ऑनलाइन खरीदारी करते समय बेहद सतर्क रहें। आधिकारिक बयान के अनुसार, सीबीपी अधिकारी और एक उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा आयोग (सीपीएससी) अनुपालन अन्वेषक ने 16 जुलाई को खिलौनों की शुरुआती जांच की थी।
सीबीपी ने 24 अगस्त को जांच के लिए ‘सी लैब’ में खिलौनों के नौ नमूने भेजे थे, जिसकी जांच में पता चला कि खिलौनों पर सीसा, कैडमियम और बेरियम की परत चढ़ी है। परत में इन रसायनों का उपयोग उपभोक्ता उत्पादों के लिए सुरक्षित स्तर से अधिक किया गया। इसके बाद चार अक्टूबर को सीबीपी ने खेप को जब्त किया।